Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

दुकानदारों की शिकायत पर मेला ठेकेदार का ठेका निरस्त करूंगा तो नगर पालिका को बहुत हानि होगी: केशव सगर

  प्रशासनिक खबर / विनोद विकट                                         हाल के दिनों में नगरपालिका के भीतर पार्षदों का चौथा सम्मेलन आयोजित किया...

 प्रशासनिक खबर / विनोद विकट                                         हाल के दिनों में नगरपालिका के भीतर पार्षदों का चौथा सम्मेलन आयोजित किया गया था जोकि आधे घंटे में ही समाप्त हो गया था इधर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशव सगर शहर के कई मुद्दों पर सवाल पूछे तो उन्होंने बेझिझक एवं बेबाकी से सवालों के उत्तर दिए...? वर्तमान में नगर पालिका से संबंधित सिद्धेश्वर मेला चर्चा में है इसके पीछे कारण है संबंधित ठेकेदार क्योंकि सिद्धेश्वर मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से ठेकेदार मनमाफिक रुपए दुकान देने के बदले में ले रहा है ऐसे में नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी केशव सगर ने   ठेकेदार और दुकानदारों के बीच तालमेल बिठाया है इसके साथ ही माधव चौक चौराहे पर पोस्टर और बैनर लगाने पर अंकुश लगाने के लिए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सख्त निर्देश दिए हैं इस सवाल पर भी नगर पालिका सीएमओ केशव सागर ने कहा है कि माधव चौक पर होर्डिंग और बैनर लगाने वालों पर हमने सख्त कार्रवाई की है और कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी..? इधर बस स्टैंड ठेकेदार भी वसूली को लेकर चर्चा में है इस सवाल के जवाब में भी सीएमओ ने कहा है कि जब तक कोई नई एजेंसी ठेका लेने के लिए नहीं आती है तब तक उसी ठेकेदार से नगर पालिका में पैसा जमा कराया जा रहा है अगर ठेकेदार को मना करते हैं तो नगरपालिका का बहुत नुकसान होगा...? इस स्थिति में नपा के कर्मचारी मात्र सो ₹200 ही जमा कराइए तो नगर पालिका को आनी होगी..? इस कारण से बस स्टैंड के ठेकेदार से प्रतिदिन रुपया जमा कराया जा रहा है..? सिद्धेश्वर मेले के संबंध में सीएमओ का कहना है कि अगर ठेकेदार और दुकानदारों के बीच तालमेल नहीं बताया गया तो हर साल लगने वाला सिद्धेश्वर मेला नहीं लग पाएगा काफी आनी होगी..? मेला नहीं लगा तो कई सवाल खड़े होंगे..?जिस ठेकेदार ने मेले का ठेका लिया है अगर मैं दुकानदारों की शिकायत पर ठेका निरस्त करता हूं तो ऐसे में कोई दूसरी एजेंसी ठेका लेने के लिए तैयार नहीं है..? आखिर में यही बताना होगा कि नगर पालिका सीएमओ से कई सवाल पूछे और उन्होंने जवाब भी दिए उनका साफ तौर पर कहना है की नगर पालिका संबंधित सभी मुद्दों पर मेरा ध्यान है


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles