Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत,धरातल पर आने की देर है : संजय श्रीवास्तव

  प्रशासनिक खबर /विनोद विकट                                         जिले की नगर पंचायतों में पदस्थ चल रहे सीएमओ से खास बातचीत में नगर पंचायत...

 


प्रशासनिक खबर /विनोद विकट                                         जिले की नगर पंचायतों में पदस्थ चल रहे सीएमओ से खास बातचीत में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की हम लगातार ही खबरें उठा रहे हैं...? इन खबरों में विकास कार्य, साफ सफाई की व्यवस्था,पानी की व्यवस्था,दवा का छिड़काव, दुकानदारों को समझाइश आदि कई सवालों पर चर्चा की जा रही है..?आज की खास मुलाकात में हमने सवाल किए हैं कोलारस के नगर पंचायत सीएमओ संजय श्रीवास्तव से..? सबसे पहले हमने उनसे विकास कार्यों के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कोलारस में नवीन बस स्टैंड स्वीकृत हो गया है जिसकी लागत करोड़ों में है इसके बाद उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ऑफिस से बाजार के लिए जाने वाली पुरानी सड़क का कायाकल्प किया जा रहा है जिसकी राशि एक करोड़ से अधिक है इसके बाद उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 15 तक 1000000  की सड़कें बनवाई जा रही हैं ..? उन्होंने बताया है कि अभी मुझे 3 महीने का समय हुआ है नगर में साफ सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है सुबह दोपहर रात  सफाई की जा रही है..? समय-समय पर दवा का छिड़काव भी नगर में किया जा रहा है..? सरकार की जन हितेषी योजनाओं में पूरे जिले भर में हम नंबर वन है क्योंकि हमने पीएम आवास योजना में 25 सौ हितग्राहियों को राशि जारी की है इस कारण से हमारी नगर पंचायत नंबर एक पर है हमारे यहां 17 ट्यूबवेल है पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से सही चल रही है...? खास मुलाकात में इतना ही..? अगली बार हम फिर हाजिर होंगे किसी नए  प्रशासनिक अधिकारी के साथ जिसमें जनहित के मुद्दे शामिल होंगे..?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles