Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

इन्दौर पुलिस की टांडा में लुटेरों के ठिकानों पर दबिश

  इन्दौर पुलिस की टांडा में लुटेरों के ठिकानों पर दबिश पूरे इलाके को घेरकर कार्रवाई, चार पुराने चोर हत्थे चढ़े… गाडिय़ां और जेवरात बरामद इन्द...

 इन्दौर पुलिस की टांडा में लुटेरों के ठिकानों पर दबिश

पूरे इलाके को घेरकर कार्रवाई, चार पुराने चोर हत्थे चढ़े… गाडिय़ां और जेवरात बरामद


इन्दौर (Indore)। इन्दौर और उसके आसपास के इलाकों में चोरी लूट की वारदात करने वाली धार, बाग-टांडा की एक बड़ी गैंग के चार सदस्यों को कल देर इन्दौर पुलिस की टीम (indore police team) ने टांडा में एक छापामार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और गाडिय़ां बरामद की हैं।


मिली जानकारी अनुसार पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर को लगातार सूचना मिल रही थी कि बाग-टांडा की लुटेरों की गैंग यहां आकर वारदात कर रही है। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कल रात इन्दौर पुलिस की भारी भरकम पुलिस टीम बाग-टांडा इलाके में भेजी गई थी। टीम ने ग्राम गुराडिय़ा, मसानिया, टांडा के एक गांव को घेरकर वहां छापामार कार्रवाई की । इस दौरान पुलिस को चार बदमाश राऊ, तेजाजी नगर इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, हाथ लग गए। इनमें अन्तरसिंह पिता पूरब सिंह भील निवासी ग्राम गुराडिय़ा, पंकेश पिता खुरबसिंह भील 19 वर्ष निवासी टांडा के अलावा रकमसिंह पिता पूरनसिंह मंडलोई निवासी कांकडकुआं निवासी टांडा, कुरसिंह सिंह पिता हेमराज को गिरफ्तार किया है।

 शिवराज की आंखों में भी झोंकी धूल, छूट गया मद्दा भी

डीसीपी झोन-1 आदित्य मिश्रा ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले से तेजाजी नगर और राऊ में प्रकरण दर्ज हैं। इनसे सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट तथा 1 लाख रुपये बरामद हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि इन्दौर से एसीपी गांधी नगर निहित उपाध्याय के नेतृत्व में गांधी नगर थाना प्रभारी रमेश भास्करे, तेजाजी नगर टीआई आरडी कानवा सहित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का दल भेजा गया था। पुलिस ने पकड़ाए आरोपियों के कब्जे से 4 बिना नम्बर की मोटरसायकल भी जब्त की हैं। आज सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि इनसे पुरानी और घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस ने बाग के कुछ अपराधियों को भी चिन्हित किया है, जिनकी तलाश की जा रही है, इनमेें ज्यादातर चेन स्नैचर शामिल हैं।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles