Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हनुमान चौराहा, तेलघानी चौराहा एवं जयस्‍तंभ चौराहा पर होर्डिग/फ्लैक्‍स लगाना किया गया प्रतिबंधित

जिला स्‍तरीय शांति समिति बैठक संपन्‍न हनुमान चौराहा, तेलघानी चौराहा एवं जयस्‍तंभ चौराहा पर होर्डिग/फ्लैक्‍स लगाना किया गया प्रतिबंधित बैठक क...


जिला स्‍तरीय शांति समिति बैठक संपन्‍न

हनुमान चौराहा, तेलघानी चौराहा एवं जयस्‍तंभ चौराहा पर होर्डिग/फ्लैक्‍स लगाना किया गया प्रतिबंधित

बैठक के दौरान सदस्‍यों द्वारा विभिन्‍न मुद्दों पर रखे गये अपने सुझाव


गुना /कलेक्‍टर  फ्रेंक नोबल ए० की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट के सभाग्रह कक्ष में जिला स्‍तरीय शांति समिति बैठक का आयो‍जन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्‍द्र सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन  तथा पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार श्री नुरूल हसन नूर, श्री हरिशंकर विजयर्गीय, श्री सुनील मालवीय, श्री गोलू खान, श्री नुर उल्‍लाह युसूफ जई, श्री रहीस खान, श्री धर्मेन्‍द्र विश्‍वकर्मा, श्री उमाशंकर गुप्‍ता,  डॉ. विष्‍णु शर्मा, श्री कल्‍याण सिंह लोधा एवं श्री कन्‍हैयालाल अहिरवार, श्री विकास जैन सहित सभी वर्ग एवं समुदाय सदस्‍य विशेष रूप से उपस्थि‍त रहे।


बैठक के दौरान सर्वप्रथम 21 अप्रैल से 30 अगस्‍त 2023 तक त्‍योहार एवं पर्व/ जयंती के बारे में संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन द्वारा जानकारी दी गयी। और उपस्थित सदस्‍यों से सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० ने बताया कि गुना में सभी त्‍योहार आपके सहयोग एवं समवन्‍य से शांति पूर्ण तरीके मनाते रहे हैं। और आशा है  कि आगे भी मानते रहेगें। आगामी त्‍यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आपके सुझाव अपेक्षित हैं।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर गुना हमेशा शांति का टापू रहा हैं। आगामी त्‍योहारों को भी आप सभी के सहयोग से मिलजुल कर मनाया जायेगें। इस अवसर श्री हरिशंकर विजयर्गीय ने सुझाव दिया कि शहर की यतायात व्‍यवस्‍था में सुधार की आवश्‍यकता हैं। और भयंकर गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित कराना उचित होगा। श्री नुरूल हसन नूर ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन आपसी समनवय से सभी त्‍यौहारो पर अच्‍छा कार्य कर रहे इसके लिये कलेक्‍टर साहब का बहुत-बहुत धन्‍यवाद दिया। इस दौरान उन्‍होनें कहा कि  सड़क पर आवारा पशु बैठे रहते है जिससे यातायात बाधित होता है जिसका निदान कराया जायें। श्री नुर उल्‍लाह युसूफ जई सुझाव दिया कि मस्जिदों के पास नाली की साफ-सफाई और कचरे का निदान के लिये मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी गुना का ध्‍यान आकर्षित किया और कहा कि मुस्लिम मोहल्‍लों में नल का समय 6-7 बजे किया जाये तो काफी सुविधा होगी। शहर में रात के समय मेडिकल स्‍टोर खुले नहीं रहते हैं आपातकाल  स्थिति के लिये कोई एक मेडिकल स्‍टोर रात के समय खोलना उचित होगा इसी दौरान उन्‍होनें कहा कि नेशनल स्‍कूल के मार्ग की पुलिया बहुत ही संकरी हैं उसका चौडी़करण कराना उचित होगा। इसी दौरान श्री सुनील मालवीय द्वारा सभी धर्म एवं वर्ग के लोग त्‍योहारों को हिल मिल कर मानते हैं। उसके लिये पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग हमेशा रहता हैं। इसके लिये सभी को बधाई दी गयी। पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार ने कहा कि जो वर्ग एवं समुदाय के लोग कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं आयोजन से पूर्व उन्‍ही लोगों को बुलाकर बैठक ली जाये और उन्‍हें शांति पूर्ण कार्यक्रम करने के निर्देश दिये जायें। बैठक के दौरान सदस्‍यों द्वारा अवगत कराया गया कि सार्वजनिक स्‍थलों पर  होर्डिग/फ्लैक्‍स लगाये जाते हैं। जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभवना बनी रहती हैं। इसी मुदे पर कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा कहा कि यदि आप सभी सहमत हैं तो आपके सुझाव अनुसार सार्वजनिक स्‍थलों पर होर्डिग/फ्लैक्‍स प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इस संबंध मे उन्‍होनें कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्‍थलों पर  होर्डिग/फ्लैक्‍स नहीं लगना चाहिए। इस दौरान सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि हनुमान चौराहा, तेलघानी चौराहा एवं जयस्‍तंभ चौराहा पर होर्डिग/फ्लैक्‍स लगाना प्रतिबंधित किया जाता हैं।


बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायत व्‍यवस्‍था में सुधार हेतु प्रयोग के तौर पर शहर को ए, बी एवं सी जोन में बांट कर नगरपालिका एवं पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसके तहत लोगों को यतायात के प्रति जागरूक करने की कार्ययोजना बनाई जा रही हैं। जिसे शीघ्र ही लागू की जायेगी। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles