Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

डबिया खुटेला के जंगल में नहीं हो रहा पत्थर का अवैध उत्खनन : गोपाल जाटव

  शिवपुरी / पिछले कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही थी कि डबिया खुटेला के जंगल में पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है यह बताना होगा कि डबिया खु...

 शिवपुरी / पिछले कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही थी कि डबिया खुटेला के जंगल में पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है यह बताना होगा कि डबिया खुटेला का जंगल वन परीक्षेत्र शिवपुरी के अंतर्गत आता है


पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर पिछले दिनों डबिया खुटेला के जंगल में कुछ पत्रकार कवरेज करने के लिए पहुंचे थे उस समय उनके साथ पत्थर माफियाओं ने ना सिर्फ झूमा झटकी कर दी बल्कि उनके मोबाइल कैमरे भी छीन लिए और जंगल माफियाओं के कब्जे से पत्रकार उस समय बचकर निकले जब

सुरवाया थाना पुलिस मौके पर पहुंची इस पूरे मामले को लेकर जब वन परीक्षेत्र शिवपुरी के रेंजर   गोपाल जाटव से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम समय-समय पर  डबिया खुटेला के जंगल में पहुंचती है और पूरी तरह से निगरानी की जाती है

उन्होंने बताया कि डबिया खुटेला के जंगल में पत्थर की लीज है लेकिन वन परीक्षेत्र की सीमा में पत्थर का अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है उन्होंने स्वीकार किया कि मैं इस बात से इंकार नहीं कर रहा हूं की छोटा-मोटा पत्थर का अवैध उत्खनन हो सकता है लेकिन बड़े पैमाने पर फॉरेस्ट की जमीन में पत्थर का अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है उन्होंने बातचीत में बताया कि अगर फॉरेस्ट की जमीन में पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है तो मैं आपके साथ चलने के लिए तैयार हूं आप बताएं कहां पर फॉरेस्ट की जमीन में पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है मैं कार्रवाई करने के लिए तैयार हूं...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles