Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सांक, सिकरोदा, मुरैना तथा हेतमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

  मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सांक, सिकरोदा, मुरैना तथा हेतमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण        मुरैना / मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष द्वारा झाँ...

 मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सांक, सिकरोदा, मुरैना तथा हेतमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

       मुरैना / मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल के सांक, सिकरोदा, हेतमपुर तथा मुरैना स्टेशन का सघन दौरा किया गया 








सांक स्टेशन का निरीक्षण :

सांक स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष सहित अन्य विभागाध्यक्ष द्वारा स्टेशन बिल्डिंग तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया, माल गोदाम और उसके विकास संबंधी कार्य की समीक्षा की, मर्चेंट रूम की उपलब्धता, लेबर रूम की व्यवस्था, एप्रोच रोड हेतु भूमि की व्यवस्था, सब-वे पर हाई मास्ट की व्यवस्था सहित नव निर्मित रेल आवासों का भी दौरा किया | 

हेतमपुर स्टेशन का निरीक्षण :

हेतमपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जॉइंट्स तथा पॉइंट्स, पॉइंट बॉक्स, सिग्नल व टर्न आउट का संरक्षा मानकों को लेकर जायजा किया गया | इसके अतिरिक्त ट्रेक पर लगे स्लीपर की स्थिति, ओएचई की स्थिति, हाइट  तथा निर्माणाधीन तीसरी रेल लाइन के विकास कार्य सहित सम्पार फाटक 452 का भी सघन निरीक्षण किया गया |    

मुरैना स्टेशन का निरीक्षण :

मुरैना स्टेशन के निरीक्षण का उद्देश्य उक्त स्टेशन के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत चयनित किये जाने के उपरान्त उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किया जाना रहा | निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष ने स्टेशन पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का लिया जायजा तथा स्टेशन के आस-पास किये गए अतिक्रमण को त्वरित रूप से हटवाने के निर्देश दिए | उन्होने, अतिक्रमण और नियम विरुद्ध तरीके से संचालित दुकानों को लेकर नाराजगी जताई, जल्द से जल्द स्टेशन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के दिए निर्देश, माल गोदाम को दूसरी जगह सांक पर शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए |

उन्होंने स्टेशन बिल्डिंग को सुन्दरीकरण पर नए डिजाईन सहित हरित बनाने के लिए ग्रीन पैच तैयार करने पर समीक्षा की | स्टेशन पर उपलब्ध यात्री प्रतीक्षालयों का उच्चीकरण, दो नए पैदल पुल तथा दो नए एस्केलेटर के साथ स्टेशन बिल्डिंग की शिफ्टिंग,  पूर्व तथा पश्चिम सर्कुलेटिंग क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था के स्तर को बढाए जाने पर जोर दिया,  नए कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, मल्टी ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम, ऑफिस साइनेज बोर्ड, कम्पूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली तथा यात्री प्रतीक्षालय में उचित फर्नीचर व्यवस्था से उच्चीकरण सम्बंधित विस्तृत योजना तैयार की गयी | निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी बताया की समपार फाटक सख्या 449 पर रोड ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है, शीघ्र ही उस पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा |

               ज्ञात हो की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 30 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है जिसमें मुरैना स्टेशन को भी सम्मिलित किया गया है |

        निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री डी पी गर्ग, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता श्री अमित गोयल,  वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर) श्री सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता (कर्षण) श्री मयंक शांडिल्य सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित रेल पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे |

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles