Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जमीन कारोबारी के दफ्तर में घुसकर रिवाल्वर अड़ाकर जमीन के सौदे पर करवाए हस्ताक्षर

  जमीन कारोबारी के दफ्तर में घुसकर रिवाल्वर अड़ाकर जमीन के सौदे पर करवाए हस्ताक्षर पुलिस में लिखित शिकायत, देर रात हुआ सेटलमेंट, साइन करवाए ...

 जमीन कारोबारी के दफ्तर में घुसकर रिवाल्वर अड़ाकर जमीन के सौदे पर करवाए हस्ताक्षर

पुलिस में लिखित शिकायत, देर रात हुआ सेटलमेंट, साइन करवाए पेपर वापस किए


इन्दौर।  भूमाफिया (land mafia) और जमीन के जादूगरों से तो हजारों भूखंड (plots) पीडि़त परेशान रहे ही हैं। दूसरी तरफ कीमतें एकाएक बढ़ जाने के चलते खुलेआम गुंडागर्दी (hooliganism) भी होने लगी है। कल रात जमीन कारोबारी अनिल डोसी (businessman Anil Dosi) को उनके दफ्तर में घुसकर रिवाल्वर अड़ाकर एक जमीन के सौदे पर बलात हस्ताक्षर करवा लिए, जिसके चलते डोसी ने थाना पलासिया (Thana Palasia) में लिखित आवेदन देते हुए हेमंत यादव (Hemant Yadav) और अन्य चार लोगों पर धमकाने के आरोप लगाए। हालांकि बाद में हल्ला मचने पर देर रात सेटलमेंट हुआ और जिन पेपरों पर जबरिया हस्ताक्षर करवाए थे, वे वापस लौटाए गए।

कल रात बिल्डर अनिल डोसी के एबी रोड ओल्ड पलासिया मालवा टावर स्थित दफ्तर पर हेमंत यादव और चार लोग पहुंचे और उसके पहले वाट््सएप पर डोसी को कॉल कर बुलाया। डोसी के दफ्तर में पहुंचने के बाद उसकी कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर ग्राम दतोदा की जमीन के सौदा पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला। जब डोसी ने कहा कि उक्त जमीन मेरे पास नहीं है। इस पर जान से मारने की धमकी देते हुए पेपर पर साइन करवाए। इस मामले की लिखित शिकायत अनिल डोसी ने थाना पलासिया पर करने के साथ पुलिस कमिश्नर सहित अन्य आला अधिकारियों को भी इस घटनाक्रम की जानकारी दी। इस मामले को लेकर जब हल्ला मचा तो राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते कल देर रात सेटलमेंट हुआ और हस्ताक्षर करवाए पेपर वापस किए गए।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles