Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कोलारस में मूर्ति चोरी, दिनारा में व्यापारी से लूट का प्रयास,जनपद में सचिवों का वेतन, छात्रावास अधीक्षक ओं का वेतन, सर्किल जेल का निरीक्षण आदि मुद्दों को सवालों के आधार पर उठाया...?

  साप्ताहिक डायरी/ विनोद विकट गायब मूर्ति अभी तक नहीं मिली...? पिछले दिनों कोलारस में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने हाथों से मूर्ति की स्थ...

 साप्ताहिक डायरी/ विनोद विकट

गायब मूर्ति अभी तक नहीं मिली...?


पिछले दिनों कोलारस में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने हाथों से मूर्ति की स्थापना की थी लेकिन दूसरे दिन ही मूर्ति स्थान से गायब थी...? मूर्ति को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी मूर्ति का सुराग नहीं लग सका और ना ही मूर्ति चुराने वाले चोर पुलिस के हाथ लग सके..?कोलारस मैं मूर्ति चोरी का मामला अब ठंडा पड़ गया है..?

दिनारा के व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश कायम...?


पिछले दिनों दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यापारी के साथ बदमाशों ने उस समय हमला कर दिया जब व्यापारी सुबह लाखों रुपए लेकर अपने घर से प्रतिष्ठान के लिए जा रहा था...? इस घटना में जो बदमाश थे उन बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया लेकिन बदमाश भाग निकले..? इसी घटना को लेकर दिनारा के व्यापारियों में बदमाशों को पुलिस द्वारा ना पकड़ने पर आक्रोश व्याप्त बना हुआ है..?व्यापारियों ने थाना प्रभारी रामराजा तिवारी को चेतावनी भी दी है अगर जल्द बदमाश पकड़े नहीं गए तो वह हड़ताल पर बैठ जाएंगे और बाजार बंद कराएंगे..?                                                                    वेतन के लिए रो पड़े हैं 74 ग्राम पंचायत सचिव...?

 मध्य प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं को लेकर शिवपुरी का  जिला प्रशासन विभिन्न योजनाओं में ग्राम पंचायत सचिव से काम ले रहा है लेकिन ग्राम पंचायत सचिवों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है जिस कारण से उन्हें अपना घर परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...?पिछले 3 महीने से जनपद पंचायत शिवपुरी के 74 ग्राम पंचायत सचिवों को वेतन नहीं मिला है..?वेतन को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों की लगातार अनदेखी की जा रही है और वेतन ना मिलने  की शिकायत ना तो जिला प्रशासन कोई कदम उठा रहा है और ना ही मध्य प्रदेश सरकार एक तरफ कोई ध्यान दे रही है..?

वेतन को लेकर छात्रावास अधीक्षक भी दफ्तर के काट रहे चक्कर...?

आदिम जाति कल्याण विभाग मैं जिला संयोजक के पद पर वर्तमान में राजकुमार पदस्थ है इससे पूर्व जिला संयोजक के पद पर आर एस परिहार पदस्थ थे बीच में जिला संयोजक का चार्ज डिप्टी कलेक्टर पर था इस विभाग में भी करीब 30 ऐसे छात्रावास अधीक्षक हैं जिन्हें फरवरी माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते छात्रावास अधीक्षक दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं...? कई छात्रावास अधीक्षकों की शिकायतें हैं कि उनके छात्रावासों में नई भर्ती नहीं हो रही है कहने का मतलब गांव की कक्षा 1 से 5 तक की बालक बालिकाएं छात्रावास में रहने को तैयार नहीं है जिस कारण से छात्रावास चलाने में अधीक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..?


सर्किल जेल का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे एसडीएम...?

 पिछले दिनों एसडीएम अंकुर गुप्ता जिला खाद्य अधिकारी गौरव कदम के साथ उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करने के लिए मजेरा पहुंचे तो उन्होंने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की


क्योंकि दुकान संचालक ने गरीबों को बटने वाले राशन में हेराफेरी की गई इसके बाद एसडीएम अंकुर गुप्ता कृषि उपज मंडी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे यहां पर भी उन्होंने मंडी सचिव राठौर को किसानों की परेशानियों को लेकर निर्देश दिए की कृषि उपज मंडी में किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए नाही किसान के माल की चोरी होना चाहिए..? अब सवाल है कि एसडीएम अंकुर गुप्ता सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण करने के लिए  कब पहुंचेंगे..? सर्किल जेल मैं कैदियों से  मेल मिलाप को लेकर काफी शिकायतें आती हैं और निरीक्षण करने पर सर्किल जेल की हकीकत सामने आ जाएगी..?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles