Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित,

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, सीएम हेल्‍प लाईन अंतर्गत लंबित शिकायतों के निराकरण के दिये गये निर्देश, जनसुनवाई में प्राप्...


कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित,

सीएम हेल्‍प लाईन अंतर्गत लंबित शिकायतों के निराकरण के दिये गये निर्देश,

जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण पश्‍चात आवेदक को दी जाये सूचना


गुना/कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जारी पंजीयन कार्य की समीक्षा की गयी। अभी तक 1 लाख 88 हजार पंजीयन हो गये हैं। इस संबंध में सभी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्‍य नगर पालिका


अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंजीयन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक है, इससे पूर्व सभी पात्र महिलाओं के पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, कोई भी पात्र महिला पंजीयन कार्य से छूटे नही। दिनांक 01 मई से 15 मई तक आपत्ति की ति‍थि निर्धारित है, इसके पश्‍चात 16 मई से 31 मई तक प्राप्‍त आपत्तियों का निराकरण किया जाना है। सभी अनुविभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी वार्ड या गांव में औसतन कम पंजीयन हुआ है तो वहां यह दिखवा लें कि कोई भी पात्र महिला छूटे नहीं। लाड़ली बहना योजना से संबंधित बैंकों के साथ समन्‍वय करने हेतु जिला स्‍तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

वह संबंधित बैंक एवं एलडीएम से सतत संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि बैंक संबंधी कोई समस्‍या आये तो उसका तत्‍काल निराकरण करावें। जिन विभागों को जमीन आवंटित किया जाना है वह अपना निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करें एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/ तहसीलदार से संपर्क करें। 

बैठक के दौरान जिला योजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विधायक/ सांसद निधि के कार्यो की सूची तत्‍काल उपलब्‍ध कराना सुनिश्चित करें एवं जो कार्य पूर्णं हो गये हैं उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्‍त करें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल को विश्‍व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाना है, इस संबंध में सभी विभागों को प्रचार-प्रसार हेतु पंपलेट वितरण किये गये हैं। 08-09 अप्रैल को माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा भदौरा में भ्रमण किया गया था, उनके निर्देशानुसार कार्यवाही विवरण जारी किया गया है, उन बिंदुओं का पालन प्रतिवेदन तत्‍काल भेजें, इस संबंध में 20 अप्रैल 2023 को समीक्षा बैठक आयोजित की जावेगी। 

बैठक के दौरान सीएम हेल्‍प लाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। जो विभाग ‘’बी’’ और ‘’सी’’ ग्रेडिंग में है उन्‍हें निर्देशित किया गया कि तीन दिवस में अपनी ग्रेडिंग में सुधार करें। ‘’डी’’ ग्रेडिंग में मत्‍स्‍य, अजा, अजजा, वन, लोक निर्माण विभाग, श्रम, जिला योजना, जेल विभाग को निर्देशित किया गया कि इस माह यदि उनकी ग्रेडिंग ‘’डी’’ में रहती है तो उनकी वेतन पर रोक लगायी जावेगी। इसी दौरान ‘’सी’’ ग्रेडिंग में स्‍वास्‍थ्‍य, सामान्‍य प्रशासन विभाग, सहकारिता, नगरीय प्रशासन, जल संसाधन विभाग, राजस्‍व, खनिज, खाद्य, पीएचई, वित्‍त, आरटीओ एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग को भी अपनी ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान कॉपरेटिव बैंक को निर्देशित किया गया कि लंबित सीएम हेल्‍प लाईन शिकायतों को तत्‍काल निराकरण करें, इसी दौरान खाद्य विभाग के अंतर्गत जेएसओ राघौगढ़ की सबसे अधिक लंबित शिकायत पायी गयी, उन्‍हें दो दिवस के अंदर शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये गये। इस संबंध में खाद्य विभाग की 19 अप्रैल को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा। महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत निकायों से संबंधित 79 सीएम हेल्‍प लाईन शिकायत लंबित हैं। कलेक्‍टर द्वारा सभी निकायों को प्राथ‍मिकता से निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। समाधान के तहत चिन्हित विषयों में प्रसूति सहायता, नल जल योजना, राजस्‍व विभाग की अतिक्रमण व अवैध कब्‍जा संबंधी शिकायत, नगरीय निकाय, पीएम किसान सम्‍मान निधि एवं सीएम किसान सम्‍मान निधि व पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति विषयों से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। 

बैठक के दौरान जिन विभागों के नकारात्‍मक समाचारों से संबंधित खण्‍डन अप्राप्‍त हैं वह शीघ्र अपना स्‍पष्‍टीकरण/ खण्‍डन जिला जनसंपर्क विभाग को प्रस्‍तुत करें एवं प्रति सप्‍ताह सफलता की कहानी भेजना सुनिश्चित करें। उच्‍चतम न्‍यायालय एवं उच्‍च न्‍यायालय से संबंधित प्रकरणों में जो प्रभारी अधिकारी नियुक्‍त किये गये हैं वह समय पर जवाब दावा माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत करें और शासकीय अधिवक्‍ता के सतत संपर्क में रहें। अप्रैल माह में सेवानिवृत्‍त होने वाले कर्मचारियों से संबंधित पेंशन प्रकरण शीघ्र तैयार कराकर पेंशन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिला कोषालय के माध्‍यम से भुगतान होने वाले असफल भुगतान का अपनी लॉगिन पर परीक्षण करें और भुगतान की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इसी दौरान प्रति सप्‍ताह आयोजित होने वाली जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदन पत्रों पर विभागों द्वारा जो भी कार्यवाही एवं निराकरण किया जाता है उसकी सूचना आवेदक को अनिवार्य रूप से दी जावे। सीएम निवास से प्राप्‍त होने वाले लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। लोक सेवा अंतर्गत सीमांकन के ऐसे प्रकरण जो तीन से छ: माह से लंबित हैं, जिनका निराकरण नही किया गया है ऐसे पदा‍धिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। सीएम-सीएस मॉनिट में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराएं एवं पोर्टल पर अपडेट कराएं। लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत 49 प्रकरण ऐसे हैं जो समय सीमा से बाहर होने वाले हैं, उन सभी का निराकरण तत्‍काल कराया जाना सुनिश्‍चित करें। इसी दौरान स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत लंबित 32 प्रकरणों के निराकरण आज ही करने हेतु संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया। तहसीलदारों से संबंधित समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की दो या तीन तहसील की समीक्षा प्रतिदिन होगी। इस संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अपने स्‍तर से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने वाली जिला विपणन अधिकारी श्रीमति गरिमा सेंगर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सभी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए यह आंकलन करें कि कहां कहां जल परिवहन होना है और बंद नल जल योजनाओं की जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles