शिवपुरी/ रविवार के दिन शिवपुरी प्रशासन की अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है प्रशासन की टीम ने परमिशन ना होने के कारण तीन अल...
शिवपुरी/ रविवार के दिन शिवपुरी प्रशासन की अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है प्रशासन की टीम ने परमिशन ना होने के कारण तीन अलग-अलग स्थानों पर निर्माणाधीन कॉलोनियों को तहस-नहस किया है..?इस कार्रवाई से शहर के भूमाफिया एवं प्रॉपर्टी डीलरों को बहुत बड़ा झटका लगा है..?
प्रशासन ने रविवार को लगभग 4:00 से अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू की थी जो कि देर शाम तक चलती रही..? प्रशासन ने सबसे पहले वार्ड क्रमांक 12 और 13 मैं निर्माणाधीन कॉलोनी जो सड़क के पास में हैं और रेलवे क्रॉसिंग से पहले हैं उस कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया और कॉलोनी को तहस-नहस कर दिया..?
इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग के बाद में कॉलोनी कट रही थी वहां भी प्रशासन ने कार्रवाई की..? 2 स्थानों के बाद तीसरी कार्रवाई बस स्टैंड के पीछे निर्माणाधीन कॉलोनी पर भी कार्रवाई की..? इस तरह से प्रशासन की टीम ने बिना परमिशन के कॉलोनी काटने को लेकर यह कार्रवाई की है..?
प्रशासन की टीम में नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशव सागर, तहसीलदार शर्मा, नायब तहसीलदार, नगरपालिका के आर आई, नपा के ए ई सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस कार्रवाई में उपस्थित थे...?
बताना होगा कि शहर में बड़े स्तर पर अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं अगर प्रशासन चिन्हित करें तो बिना परमिशन की कई स्थानों पर कट रही कालोनियां भी नपा के बुलडोजर का इंतजार कर रही हैं..?
No comments