Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

लाड़ली बहना योजना के आवेदन की अंतिम तिथि आज

लाड़ली बहना योजना के आवेदन की अंतिम तिथि आज, लाड़ली लक्ष्मी दिवस का प्रत्‍येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में 02 मई को होगा आयोजन उत्सव में लाड़ल...


लाड़ली बहना योजना के आवेदन की अंतिम तिथि आज,

लाड़ली लक्ष्मी दिवस का प्रत्‍येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में 02 मई को होगा आयोजन

उत्सव में लाड़ली लक्ष्मी फ्रेण्डली घोषित ग्राम पंचायतों/ वार्ड का होगा सम्मान


गुना /कलेक्टर  फ्रेंक नोबल ए० द्वारा लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्‍मी फ्रेण्‍डली उत्‍सव के संबंध में विभिन्‍न अधिकारियों की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में ली गयी। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा सहित विभिन्‍न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के आरंभ में जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत शेष रही महिलाओं के 30 अप्रैल 2023 को भी पंजीयन किये जावेगें तथा 1 मई 2023 को अंतिम सूची ग्राम पंचायत एवं वार्डो पर प्रदर्शित की जावेगी तथा 1 मई 2023 से 15 मई 2023 तक आपत्ति पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होगी। जिनकी जांच जनपद पंचायत एवं नगरपालिका द्वारा गठित जांच दल द्वारा जांच की जावेगी एवं आपत्तियों का निराकरण 16 मई 2023 से 31 मई 2023 तक किया जावेगा तथा 1 जून 2023 अंतिम सूची प्रकाशित की जावेगी। जांच दल द्वारा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत जाये। 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाडली बहनों के बैंक खाते आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय की समीक्षा भी की गई तथा निर्देश दिये गये है कि पंजीकृत लाडली बहनों के शत प्रतिशत खाते आधार से लिंक एवं डीबीटी सकिय कराये जावें। इस बावत् बैंकों की भी पुनः डीएलसीसी की बैठक आयोजित कर ली जावें। कोई भी लाड़ली बहना अपने व्यक्तिगत बैंक खाते को आधार से लिंक कराने एवं डीबीटी सकिय हेतु शेष न रहे ताकि 10 जून 2023 को 1000/- रूपये प्रथम किश्त उनके खाते में जमा किये जायेंगे।

दिनांक 2 मई 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना उत्सव प्रत्येक जिला, नगरीय निकाय एवं पंचायत स्तर पर आयोजित किया जावें, इसी क्रम में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में किया जायेगा। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाये। उक्त कार्यक्रम भोपाल से सीधा प्रसारण किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों विशेषकर महिला जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जायें। कार्यक्रम में विभिन्‍न गतिविधियों जिनमें गत वर्ष जो ला़डली लक्ष्मी पथ एवं लाड़ली लक्ष्मी वाटिका बनाई गयी थी उनका अवलोकन कर नगर निकाय उनके रख रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। 

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये है कि ग्राम पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी फेण्डली घोषित किया जावे। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेण्डली ग्राम पंचायत/वार्ड घोषित करने हेतु निम्नानुसार मापदण्ड निर्धारित किये गये है – जिनमें  वर्ष में एक भी बाल विवाह संसूचित न होना, लाड़ली बालिकाओं का शाला में शत-प्रतिशत प्रवेश हो, सभी लाड़ली बालिकाओं का टीकाकरण हो, कोई भी लाडली कुपोषित न हो, ग्राम पंचायत/वार्ड क्षेत्र में बालिकाओं के विरूद्ध अपराध गठित न हो आदि के संबंध में ग्रामीण विकास विभाग अन्य विभागों से समन्वय कर लाड़ली लक्ष्मी फेण्डली पंचायत घोषित करने हेतु निर्देशित किया गया। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles