Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

दो रेंजर चर्चा में....? एक रेंजर के क्षेत्र में अवैध उत्खनन तो दूसरे रेंजर के क्षेत्र में खेती करने के लिए जंगल में आग लगाने का मामला

  शिवपुरी / अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला वन विभाग इन दिनों चर्चा में है...? जिले के दो वन परीक्षेत्र अंतर्गत कुछ मामल...

 शिवपुरी / अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला वन विभाग इन दिनों चर्चा में है...? जिले के दो वन परीक्षेत्र अंतर्गत कुछ मामले सुर्खियों में बने हुए हैं इन मामलों में एक रेंजर के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है वही दूसरे रेंजर के क्षेत्र में जंगल में आग लगाकर खेती करने की जुगत में जंगल माफिया भरपूर  प्रयास कर रहे हैं..?


उल्लेखनीय है कि वन परीक्षेत्र शिवपुरी के अंतर्गत मजेरा कुटेला क्षेत्र में जो कि  वन विभाग की निजी भूमि है उस भूमि में  जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है  यहां बताना हुआ कि खनिज विभाग से खदान ठेकेदार ने जिस स्थान पर लीज स्वीकृत करवाई गई है उस स्थान पर ठेकेदार खदान नहीं चला रहा है बल्कि वन विभाग की भूमि में अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा है...?

हाल में दो पत्रकार अवैध उत्खनन की खबर का कवरेज करने गए तो उन पर हमला हो गया..?कहीं ना कहीं वन विभाग के अधिकारी माफियाओं से सांठगांठ कर बैठे है..? वर्तमान में शिवपुरी रेंज में गोपाल जाटव पदस्थ हैं और वह अवैध उत्खनन रोकने में पूरी तरह से असफल है..? यही कारण है की खदान माफिया पूरी तरह से हावी हो रहे हैं दूसरा मामला कोलारस वन परिक्षेत्र का है यहां पर रेंजर श्रीमती कृतिका शुक्ला पदस्थ हैं

वन परीक्षेत्र कोलारस अंतर्गत बेडारी बीट के जंगल में लगभग 50 बीघा जमीन में जंगल माफियाओं ने हरे भरे  पेड़ों को काट दिया है  इसके साथ ही क्षेत्र में जंगल माफियाओं ने आग भी लगा दी है हालांकि आग का कारण अज्ञात है इस क्षेत्र में पूर्व में वन विभाग और जंगल माफियाओं के बीच झड़प भी हुई थी लेकिन जंगल माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं यही कारण है की कोलारस वन विभाग के अधिकारी जंगल माफियाओं पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles