Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

दतिया में माँ पीताम्बरा माई लोक बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री चौहान

दतिया में माँ पीताम्बरा माई लोक बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान  दतिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिये किया जायेगा प्रयास, इसके साथ ही दत...


दतिया में माँ पीताम्बरा माई लोक बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान 

दतिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिये किया जायेगा प्रयास, इसके साथ ही दतिया में बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माई के प्रकटोत्सव के अवसर पर की घोषणा 

दतिया बन गया है उत्सवों का शहर - डॉ. नरोत्तम मिश्र 

दतिया में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया प्रकटोत्सव एवं गौरव दिवस 





दतिया / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महाकाल महालोक की तर्ज पर पीताम्बरा माई लोक का भी निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही दतिया में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी होगा। दतिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील करने के लिये भी भारत सरकार से चर्चा कर पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दतिया में पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीताम्बरा माई ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, दतिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में माई के भक्त उपस्थित थे। 





मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दतिया में पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव का जो आयोजन प्रारंभ किया गया है वह ऐतिहासिक है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। माई के प्रकटोत्सव पर पूरे दतिया में उत्साह और उमंग का वातावरण है। केवल दतिया ही नहीं देश भर से लोग माई के प्रकटोत्सव में भक्तिभाव में शामिल होने पधारे हैं। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माँ पीताम्बरा माई की कृपा हो और हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि दतिया में पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव पर दिवाली की तरह लोगों ने अपने घरों पर रोशनी की है, दीपक जलाए हैं और रंगोलियाँ सजाकर उत्साह और उमंग के साथ अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि माँ पीताम्बरा की कृपा और गुरूजी के आशीर्वाद से दतिया निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। प्रदेश सरकार ने भी दतिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि माई की कृपा से ही दतिया में अनेकों उत्सवों का आयोजन प्रारंभ हुआ है। इसके साथ ही अनेक कथाओं का भी आयोजन कर लोगों को भक्तिरस में डूबने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि माँ पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव का यह दूसरा वर्ष है। उत्साह और उमंग के साथ बड़ी संख्या में लोग भागीदारी कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में इसे और भव्यता प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया अब उत्सवों का शहर बन गया है। यहाँ पर वर्ष भर उत्सव एवं कथाओं का आयोजन किया जा रहा है। दतिया में माँ पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव का एक भव्य और आलोकिक आयोजन भी दतिया जिले का हर नागरिक उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है। माई के कृपा से दतिया में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। दतिया की पहचान प्रदेश में ही नहीं देश में भी बढ़ी है। 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पीताम्बरा माई लोक निर्माण, हवाई अड्डे का निर्माण और आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि दतिया में सम्पूर्ण देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्तजन माई के दर्शन के लिये पधारते हैं। यहाँ पर एयरपोर्ट बन जाने से देश-वदेश के भक्तों को सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही दतिया का छोटा सा स्टेडियम अब शहर के मध्य में आ गया है। दतिया में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी बहुत जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि माई के प्रकटोत्सव पर लोगों ने स्वेच्छा से सभी होटल, सभी वाटिकाएँ निःशुल्क कर दी हैं। इसके साथ ही अनेकों जगह भण्डारों के माध्यम से भोजन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर पीताम्बरा माई मंदिर में 31 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए और दतिया के घर-घर में दीप जलाकर उत्सव मनाया गया। 

भक्तों पर हुई पुष्प वर्षा

पीताम्बरा माई प्रकटोत्सव के अवसर पर एकत्र हुए भक्तों पर हैलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा भी की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रकटोत्सव उत्सव और दतिया गौरव उत्सव का उत्साह और उमंग के साथ आनंद लिया। 

मुख्यमंत्री एवं अतिथियों ने रथ का पूजन कर शुभारंभ किया

पीताम्बरा माई प्रकटोत्सव के अवसर पर मंदिर से रथ यात्रा प्रारंभ की गई। पीताम्बरा माई की यह रथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर स्टेडियम पहुँची। रास्ते भर लोगों ने पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया।

रथ यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेनद्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शांति प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लशकरी सर्वश्री विपिन गोस्वामी, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया सहित अन्य जनप्रतिनधि, गणमान्यजन आदि उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की 

दतिया / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया प्रवास के दौरान माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और वनखण्ड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान आपके साथ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री  चौहान के दतिया पहुंचने पर गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी ने हैलीपेड़ पर अगवानी की  

दतिया / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज दतिया पहुंचने पर हैलीपेड़ पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने अगवानी की। इस दौरान जिले क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles