नगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य-सीएमओ आरोन/शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहे...
नगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य-सीएमओ
आरोन/शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहे है जिसमे परिषद के कर्मचारियों को दो भागों में विभाजित कर प्रतिदिन 2 से 6 तक 15 वार्डो की साफ सफाई की जा रही है इस अभियान को चलाए जाने हेतु नगर के वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक में विशेष सफाई अभियान दल आगामी आदेश तक गठित किये गये हैं।
उक्त दलों की निगरानी हेतु नगर परिषद अध्यक्ष अरुणा शैलेश जैन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में सफाई निगरानी समिति का गठन भी किया गया है जिसमें जिन प्रतिनिधियो को नियुक्ति किया गया उनमे
मूलचंद शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक-09 बृजमोहन यादव पार्षद वार्ड क्रमांक-02
श्रीमती गीता वाई ग्वाल पार्षद वार्ड क्रमांक-06
श्रीमती मंजू वाई साहू पार्षद वार्ड क्रमांक-05
मसूक जैन पार्षद वार्ड नं.7 सामिल है इनकी निगरानी नगर के 15 वार्डो में अहम रहेगी यह प्रतिनिधि नगर के
01 से 15 वार्डो में सफाई हेतु गठित दोनों दलों की निगरानी एवं सफाई हेतु उन्हें निर्देशित करते रहेंगे इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण2023 के अंतर्गत हमे नगर को साफ स्वस्थ एवं सुंदर बनाना है इसके लिए जो दल गठित किये गए है वह दो भागों में विभाजित किये है परिषद के कर्मचारियों की सूची अनुसार पहला दल वार्ड 1 से 7 तक तथा दूसरा दल 8 से 15 तक प्रतिदिन 2 बजे से 6 बजे तक साफ सफाई कर रहा है यह अभियान परिषद के आगामी आदेश तक चलता रहेगा वही नगर बसियो से भी परिषद द्वारा अपील की जाती है कि नगर का कचरा कचरा गाड़ी में ही डाले एवम नगर को साफ स्वच्छ बनाने में परिषद का सहयोग करे एव नगर में कही भी साफ सफाई की समस्या हो तुरंत हमारे कर्मचारियों को सूचित करें हमारा लक्ष्य नगर को साफ स्वस्थ एवं सुंदर बनाना है
No comments