Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

सामाजिक न्याय कार्यालय में दिव्यांगजनो के लिए बैठने हेतु बेंच लगाने के निर्देश कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्...


सामाजिक न्याय कार्यालय में दिव्यांगजनो के लिए बैठने हेतु बेंच लगाने के निर्देश

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण






श्योपुर/कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों तथा शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांगजनो के बैठने के लिए आरामदायक बेंच लगाई जायें। इसी प्रकार उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए आने वाले लोगों के लिए कूलर, पंखों की व्यवस्था करने व तहसील कार्यालय में बंद पखे की मरम्मत कराये जाने के निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहगती, एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, कराहल श्री लोकेन्द्र सरल, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री वायएस तोमर, कार्यालय अधीक्षक श्री दिलीप बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा महिला बाल विकास विभाग कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नोटिस बोर्ड बाहर लगाये जाने, कार्यालय में हितग्राहियों के बैठने के लिए बेंच लगाये जाने तथा कार्यालय को आंवटित शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि कार्यालय के आसपास अनुपयोगी सामान जमा न करें, अनुपयोगी एवं क्षतिग्रस्त सामग्री को स्टोर में रखी जायें तथा गैलरी में गमले आदि लगाकर व्यवस्थित किया जायें। जिला आबकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान खिडकियो के टूटे हुए कांचो की मरम्मत कर नये लगाये जाने तथा कर्मचारियों के बैठने के लिए केविन बनाये जाने हेतु बजट आवंटन की मांग करने के निर्देश प्रदान किये गये। कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि फायर सिलेण्डर को रिफील कराया जायें तथा बीच गैलरी में लगे नल को अन्यत्र शिफ्ट कराया जायें। उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय तथा जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय का अवलोकन कर केबिन एवं पदनाम लिखवाये जाने, अलमारियो को व्यवस्थित किये जाने तथा खराब पडे कूलरों को मरम्मत कराकर उपयोग में लिये जाने के निर्देश भी प्रदान किये। 

तम्बाकू गुटका जमा कराने हेतु गेट पर दो भृत्यो की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट भवन में तम्बाकू एवं गुटके का सेवन नही करेगा। गेट पर दो भृत्यो की ड्यूटी लगाई जाकर आगंतुको से गुटका, तम्बाकू जमा कराये जाने की व्यवस्था निर्धारित की जायें। गुटका, तम्बाकू खाकर यहां-वहां थूकने वालों पर नजर रखी जाये तथा जुर्माना आदि की कार्यवाही की जायें। 

कलेक्टर की त्वरित कार्यवाही, आज ही दिया था पेंशन का आवेदन

विधवा महिला को दी एक साल की पेंशन, सचिव के वेतन से कटेगी राशि

5 हजार की अत्येष्टि सहायता राशि भी दी

पंचायत सचिव पर कार्यवाही के निर्देश

श्योपुर/कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विधवा महिला श्रीमती सकीना के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को एक साल की विधवा पेंशन राशि 7200 रूपये नकद प्रदान की गई। इस राशि का समायोजन संबंधित पंचायत सचिव के वेतन से काटकर किये जाने के निर्देश सीईओ जनपद विजयपुर को दिये गयें। इसके साथ ही बेवा महिला को 5 हजार रूपये की अत्येष्टि सहायता राशि भी प्रदान की गई। 

उल्लेखनीय है कि ग्राम पांचो कॉलोनी निवासी महिला श्रीमती सकीना ने आज आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा को अवगत कराया कि उसके पति स्व. श्री भूरे खा का निधन 18 फरवरी 2022 को हुआ था। उसके पति टेन्ट लगाने के लिए मजदूरी का कार्य करते थे। पति की मृत्यु के बाद किसी प्रकार की सहायता राशि नही मिली है, ऐसे में उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है। इस मामले में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बेवा महिला श्रीमती सकीना को रेडक्रॉस के माध्यम से लंबित माहों की विधवा पेंशन एक वर्ष के लिए 600 रूपये प्रतिमाह के मान से कुल 7200 रूपये की राशि नकद प्रदान की गई। साथ ही मौके पर उपस्थित सीईओ जनपद विजयपुर श्री शैलेन्द्र आदिवासी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत पांचो के सचिव के वेतन से उक्त राशि का समायोजन कर राशि रेडक्रॉस में जमा कराई जायें। इसी प्रकार अत्येष्टि सहायता की राशि 5 हजार रूपये भी बेवा महिला को प्रदाय की गई। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से उक्त महिला की पेंशन स्वीकृत कराने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिससे आगामी माह से उसे शासन की योजना के अनुसार 600 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होने लगे। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सीईओ जनपद को निर्देश दिये कि पेंशन एवं अत्येष्टि सहायता राशि देने में लापरवाही एवं विलंब के लिए संबंधित पंचायत सचिव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायें। 


केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर की सांसद निधि से 33 पंचायतों को मिले फायर फाइटर टैंकर

5 हजार लीटर क्षमता के फायर फाईटर टैंकर पंचायतों को सौपे गयें 

श्री हजारेश्वर मेला मैदान में हुआ कार्यक्रम 

श्योपुर/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपनी सांसद निधि से श्योपुर जिले की 33 पंचायतो को फायर फाइटर टैंकर उपलब्ध कराये गये है। श्री हजारेश्वर मेला मैदान में आयोजित समारोहपूर्वक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित पंचायतों के सरपंचों एवं पंचायत सचिवों को 5 हजार लीटर क्षमता के फायर फाइटर टैंकर सौपे गये। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, श्री रामलखन नापाखेडली, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, श्री राधेश्याम मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह सोलंकी, श्री राघवेन्द्र सिंह जाट, भाजपा जिला महामंत्री श्री शंशाक भूषण, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री पूरण आर्य, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, श्री सत्यनारायण यादव तथा लाभान्वित पंचायतों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे। इसके अलावा जनपद पंचायत श्योपुर के प्रभारी सीईओ श्री अभिषेक त्रिवेदी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहें। 

जिन पंचायतो को फायर फाईटर टैंकर प्रदाय किये गये है, उनमें ग्राम पंचायत सोई, उतनवाड, राडेप, बहडावद, ढोढपुर, नयागांव, प्रेमपुरा, मकडावदाकलां, ढोढर, अडवाड, दुबडी, तुलसैफ, हासिलपुर, बगदिया, बनवाडा, लहचौडा, हलगावडाखुर्द, मठेपुरा, चोडपुर, रायपुरा, अजापुरा, माखनाखेडली, बाजरली, ददूनी, मानपुर, तलावडा, रतोदन, नयागांव तेखण्ड, तलावदा, पाण्डोली, मयापुर, इन्द्रपुरा एवं बागल्दा शामिल है। इन टैंकरो के माध्यम से आवश्यकता पडने पर न केवल पेयजल की व्यवस्था की जा सकेगी, बल्कि आगजनी की घटना होने पर इनका उपयोग फायर ब्रिगेड के रूप में भी किया जा सकेगा। 

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सांसद निधि के माध्यम से 64 लाख 82 हजार 652 रूपयें की राशि से 5 हजार लीटर क्षमता के जीआई फायर फाईटर टैंकर 33 पंचायतों को उपलब्ध कराये गये है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles