Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रमों की श्रृखंला में सांस्कृतिक एवं साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रमों की श्रृखंला में सांस्कृतिक एवं साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न  दतिया/ माँ पीताम्बरा माँई का प्रकटोत्सव एव...






दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रमों की श्रृखंला में सांस्कृतिक एवं साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न 

दतिया/ माँ पीताम्बरा माँई का प्रकटोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस के आयोजित कार्यक्रम के तहत् कल शाम को पुरानी श्री विजयवीर हनुमान गढ़ी पर संगोष्ठी, सामूहिक हनुमान चालीतस पाठ व हनुमान जी की महाआरती सम्पन्न हुई। 

संगोष्ठी में भजन गायक श्री वीपी सेन ने भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री सुन्दर लाल ने तबला वादन किया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ. निलय गोस्वामी, श्री राजेश लिटौरिया, श्री जगत शर्मा, श्री पूरन चन्द्र शर्मा, श्री घनश्याम तिवारी, श्री विनीत त्रिपाठी, श्री संतोष उपाध्याय, कलेक्टर श्री संजय कुमार, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव आदि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनूप गोस्वामी ने किया। 

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने शहर के वार्ड क्रमांक 20 के आंगनबाड़ी केन्द्र और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शिविर का निरीक्षण किया 

दतिया / कलेक्टर श्री संजय कुमार ने शहर के वार्ड क्रमांक 20 के आंगनबाड़ी केन्द्र और मुख्यमंत्री लाड़ली बहनरा योजना के शिविर का आज बुधवार को प्रातः निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने शिविर में उपस्थित सभी हितग्राहियों लाड़ली बहनाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनना है। 

उन्होंने शिविर में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ नगर पालिका श्री अनिल दुबे, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत दतिया श्री धनंजय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय, पार्षद श्री संतोष कटारे आदि उपस्थित थे। 

आंगनबाड़ी सहायिका को कारण बताओं सूचना पत्र जारी 

दतिया / आंगनबाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र सिंधवारी श्रीमती रेखा दांगी कई महिनों से ग्राम में न रहकर ग्वालियर में निवासरत होकर अपने बच्चों का अध्यापन कार्य करा रही है। जिसके कारण आंगनबाड़ी केन्द्र का कार्य प्रभावित निरंतर रूप से हो रहा है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना दतिया ग्रामीण 1 ने संबंधित सहायिका काउक्त निरंतर लापरवाही के कारण पद से पृथक किया जाये। उक्त के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत करने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

चार व्यक्तियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत 

दतिया / मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2022-23 में चार व्यक्तियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत की गई है। जिन व्यक्तियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत की गई है उनमें बड़ौनी निवासी श्री कृष्णकांत पिता श्री होतीराम को 1 लाख 15 हजार रूपये, ग्राम सिरोल निवासी श्रीमती शिवकुअंर यादव पति श्री रामसेवक यादव को 1 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 17 होलीपुरा निवासी श्रीमती निधि पति श्री जितेन्द्र सिंह यादव को 60 हजार रूपये और ग्राम सिजोरा निवासी श्री प्रकाश अहिरवार पिता श्री फोरन को 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। 


दतिया में 24 अप्रैल को दतिया गौरव दिवस भव्य एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा 

दतिया गौरव दिवस के आयोजन हेतु 4 अप्रैल से विभिन्न  प्रकार के आयोजन प्रारंभ 

दतिया / अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने दतिया माँ पीताम्बरा माँई प्रकटोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों  की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देश में दतिया में 24 अप्रैल को दतिया गौरव दिवस भव्य एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा। जिसके तहत् दतिया में 4 अप्रैल 2023 से विभिन्न प्रकार के आयोजन प्रारंभ हो चुके है। जो कि 24 अप्रैल 2023 तक चलेंगे। 

इसी क्रम में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम एवं उनके नोडल अधिकारी इस प्रकार है। 6 अप्रैल 2023 को भवानी पार्क में श्रीराम संकीर्तन यात्रा विजयराघव मंदिर से अवध बिहारी तिगैलिया होते हुए पीताम्बरा पीठ तक पारंपरिक कीर्तन यात्रा के प्रभारी श्री धंनजय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरिवन्द उपध्याय, नायब तहसीलदार श्रीमती करूणा दण्डौतिया, कलाकार श्री विनोद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक श्री मनोज श्रीवास्तव रहेंगे। 

7 अप्रैल को भवानी पार्क दतिया के मंदिरों का वैशिष्ट दतिया के मंदिरों की विशिष्टता, संत परम्परा, दतिया के मंदिर एव ंसंत परम्परा पर परिचर्चा की जायेगी। जिसके प्रभारी पीजी कॉलेज दतिया के प्राचार्य डॉ. डी आर राहुल, शासकीय स्नातक महाविद्यालय इन्दरगढ़ के प्राचार्य डॉ. निलय गोस्वामी, जनपद पंचायत दतिया के सीईओ, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री विनीत त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण की सहायक संचालक श्रीमती सफलता दुबे, सामाजिक न्याय कलाकार को रखा गया है। 10 अप्रैल 2023 को भवानी पार्क में दतिया की विकास यात्रा के 50 वर्ष, पिछले 50 में विभिन्न कालखंडों में दतिया में हुए विकास का सिंहावलोकन के लिए के पीजी कॉलेज के प्राचार्य, कन्या महाविद्यालय दतिया की प्राचार्य डॉ. संगीता भटनागर, शासकीय महाविद्यालय इन्दरगढ़ के प्राचार्य सहित सभी महाविद्यालयों के वाणिज्य एवं अर्थ शास्त्र के प्राध्यापकगण, नायब तहसीलदार श्रीमती शिल्पा सिंह को रखा गया है। 

11 से 13 अप्रैल तक श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज में दतिया का इतिहास और विरासत, दतिया में पर्यटन की संभावनाएं, दतिया में लोक गाथाओं का गायन एवं लोक गाथा गायन प्रतियोगिता, पुरा प्रदर्शन, दतिया के इतिहास, पर्यटन पर परिचर्चा, लोक गाथाओं की प्रतियोगिता, जन सामान्य पर उपलब्ध पुरातत्व सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसके प्रभारी पीजी कॉले के प्राचार्य, कन्या महाविद्यालय दतिया की प्राचार्य, इन्दरगढ़ महाविद्यायल के प्राचार्य सहित दतिया के सभी महाविद्यालयों के इतिहास विषय के प्राध्यापकगण सहित व्यापार एवं उद्योग की प्रबंधक सुश्री संगीता पडोलयिा, नायब तहसीलदार श्री बृजमोहन आर्य को जबावदेही सुनिश्चित की है। 

14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज में गायन, नृत्य, मिस्ट एवं मिस दतिया प्रतियोगिता, अंतर विद्यालय ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं में उक्त ऑडीशनों का चयन तथा फाईनल प्रस्तुतिकरण दतिया गौरव मैराथन, नशा मुक्ति परिचर्चा की जबावदेही जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रियंका मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपसंचाल कृषि, जिला खेल अधिकारी श्री अरविन्द राणा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की प्रबंधक, नायब तहसीलदार श्रीमतीा शिल्पा सिंह, जिला परियोजना समन्वयक श्री एमपीएस सेंगर, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री सोहन कृष्ण मुद्गल को जबावदेही सुनिश्चित की है। 

18 अप्रैल 2023 को रास-जेबी स्कूल दतिया में रंगोली एवं चित्र, स्मार्ट व्याय, बाल वक्ता, बाल कवि आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इसके साथ ही महिला सशक्त्किरण के आधार, लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना के तहत् आयोजित कार्यक्रम के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शुभम मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक, श्रम निरीक्षक सुश्री निशा जहां, 19 अपै्रल को लोक रंग कला यात्रा में दतिया के लोक कलाकारों की रैली मंगल एवं विवाह गीत, गारी गायन प्रतियोगिता के लिए एसीईओ जिला पंचायत दतिया, उपसंचालक कृषि, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, कलाकार सामाजिक न्याय को रखा गया है। 

20 एवं 21 अप्रैल को कवि सम्मेलन, दतिया का हिन्दी साहित्य में योगदान विषय पर परिचर्चा, कहावतों, मुहावरों, लोकोक्तियांे पर चर्चा, स्थानीय कलाकारों एवं सहित्यकारों का सम्मान के लिए पीजी कॉलेज के प्राचार्य, इन्दरगढ़ कॉलेज के प्राचार्य, पीजी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. सुधीर पाण्ड़े, अधीक्षक भू-अभिलेख, जिला संयोजिक आदिम ताति कल्याण, सामाजिक न्याय के कलाकार को दायित्व दिया गया है। 

22 अप्रैल को सांस्कृतिक यात्रा, दतिया के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं रैली का आयोजन हेतु एसीडीएम दतिया, एसडीओपी दतिया जिला शिक्षा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री कपिल सेन, जन अभियान परिषद के श्री मुनेन्द्र शेजवार को जबावदेही सुनिश्चित की गई है। 

24 अप्रैल को माँ पीताम्बरा का प्रकटोत्सव, माँ पीताम्बरा की रथ यात्रा का चल समारेाह दतिया गौरव सम्मान का प्रदाय, सांस्कृति आयोजन की जबावदेही अनुविभगीय अधिकारी राजस्व दतिया, सेवढा़, भाण्ड़ेर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार दतिय, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर इन्दरगढ़ और बड़ौनी को जबावदेही सुनिश्चित की गई है। 

अपर कलेक्ट श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के मुखिया मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा राज्य एवं अन्य प्रदेष के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधियों की आने की पूरी संभावना है।  

समाजसेवा राष्ट्र निर्माण की बुनियाद है - प्राचार्य डॉ. डीआर राहुल 

दतिया / शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में विगत दिवस दोपहर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी कैडेट के मध्य उपस्थित होकर एडीशनल सीईओ जिला पंचायत दतिया श्री धनंजय मिश्रा एवं प्रशिक्षक श्री मधुर सेन ने लाड़ली बहना योजना के ई-केवाईसी एवं पंजीयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण वॉलिटियन को प्रोजेक्टर के माध्यम से समग्र पोर्टल पर प्रदान किया गया। 

श्री मिश्रा ने बताया कि उपस्थित सभी वॉलिटियर्स एवं एनसीसी कैटेट दतिया जिले के विभिनन वार्ड एवं अपने स्वयं के गांवों में ज्यादा से जयादा ऐसी माताओं एवं बहनों के फार्म का ई-केवाईसी करेंगे जिनकी आयु 23 से ़60 वर्ष है। और जिन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाना है। 

इस अवसर पर डॉ. सुधीर पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बताया कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न ाकरते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वासुदेव सिंह जादौन एवं डॉ. संजय सिंह चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना कि स्वयं सेवकों की अधिक तत्परता एवं जिम्मेदारी से इस कार्य को करने के लिए प्रेरित कयिा। इस अवसर पर छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी 

दतिया / परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ग्रामीण - 1 श्री अरविन्द उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती कांति मुदगिल कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र बहादुरपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आदेशित किया है कि आपके द्वारा आंगनबाड़ी में दर्ज हितग्राहियों को सम्पर्क एप में दर्ज न किये जाने के कारण जय धूमेश्वर स्व-सहायता समूह ग्राम बहादुरपुर को खाद्य की मात्रा कम प्राप्त हो रही है। जिसके कारण पोषण आहार वितरण में समूह को निरंतर नुकसान झेलना पड़ रहा है। जिससे समूह की गरीब महिलाओं पर आर्थिक बोझ हो रहा है। 

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप तीन दिवस के अंदर आपके क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज हितग्राहियों के सर्वे के अनुसार सम्पर्क एप में दर्ज करते हुए प्रमाणीकरण प्रस्तुत करें। 

अब कोई हितग्राही सम्पर्क एप में दर्ज करने हेतु शेष नहीं है अन्यथा की स्थिति मंे आपका आगामी माह का वेतन आपको अनुपस्थित मानते हुए शासन हित में राजसात किये जाने की कार्यवाही संपादित की जायेगी। 

कोविड-19 व सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच 1, एन 1, एच 3, एन 2) की संयुक्त एडवाईजरी के संबंध में निर्देश जारी 

दतिया / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दतिया ने वर्ष 2023 में भारत के कुछ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में संक्रमण एवं गंभीर तीव्र श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे इन्फ्लूएंजा की बढ़ती प्रवृत्ति को मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच 1, एन 1, एच 3, एन 2) वैरिएंट की मॉनीटरिंग हेतु निर्देश जारी किये है। जो इस प्रकार है। 

कोविड-19 इन्फ्लूएंजा और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारियों के प्रकरणांे पर सतत् निगरानी की आवश्यकता है। भारत में आमतौर पर इन्फ्लूएंजा के मामले में जनवरी से मार्च और फिर अगस्त से अक्टूबर तक मौसमी वृद्धि देखी जाती है। वर्तमान में देश में इन्फ्लूएंजाा का सबसे प्रमुख उप प्रकार इन्फ्लूएजा ((एच 1, एन 1, एच 3, एन 2) है। कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा में कई समानताएं है जबकि निदान के मामलों में डॉक्रों के लिए एक नैदानिक दुविधा पेश कर सकता है, जबकि इन दोनो बीमारियों को आमजन सरल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करके आसानी से रोका जा सकता है। 

इन रोगों के संचरण को सीमित करने के लिए विशेष रूप से श्वसन और हाथ की स्वच्छता अनुपालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है जैसे विशेष रूप से को-मोविर्ड व्यक्तियों और बुजुर्गो द्वारा भीड़-भाड़ व बंद स्थानों से बचना, स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले चिकित्सकों, पैरोमेडिकल एवं अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के साथ-साथ  रोगियों और उनके परिचालकों द्वारा मास्क पहनना। भीड-भाड़ एवं बंद जगह से बचना, भीड़-भाड़ एवं बंद जगहों पर छींकते या खांसते समय रूमाल, टिशू का उपयोग करना, मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता रखना, हाथों को बार-बार धोना, सार्वजनिक स्थानों पर धूंकने से बचना। आमतौर पर बुखार, खांस,ी एवं तीव्र श्वसन के साथ संक्रमण प्रक्ट करने वाली बीमारियों संबंधी लक्षण होने पर नजदीकी चिकित्सक, स्वस्थ्य संस्था से सलाह लेना। सांस की बीमारियों से पीड़ित रोगियों के व्यक्तिगत सम्पर्क को समिति करना। कोविड अनुरूपस व्यवहार का पालन करना आवश्यक है। 

अतः समस्त आमजन जनहित के दृष्टिकोण से उपरोक्तानुसार आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी अनुसार अनुरूप व्यवहार करना सुनिष्चित करें व स्वयं जागरूक रहे। साथ ही समस्त स्वास्थ्य संस्था प्रभारी डॉक्टर्स, पैरामेडीकल स्टाफ व क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए आमजन का स्वास्थ्य उपचार करते हुए स्वस्थ्य देखभाल हेतु जागरूक करने का कार्य करें। 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् विशेष रथ द्वारा गांव-गांव जाकर जानकारी दे रहा है 

दतिया / मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेश मंे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत् मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् विशेष रथ द्वारा गांव-गांव जाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसके तहत् दतिया जिले में 4 अप्रैल 2023 को विशेष रथ द्वारा ग्राम झड़िया, ग्राम धीरपुरा, ग्राम रेतरा, ग्राम सिंधवारी व ग्राम निचरौली में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को जानकारी दी। जानकारी में बताया जा रहा है कि इस योजना से महिालाअें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह मुख्मयंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। 

इसी क्रम में आज विशेष रथ द्वारा अभी तक ग्राम बिड़िनिया, ग्राम महाराजपुरा और ग्राम बहादुरपुर में कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। 

6 अप्रैल को विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी 

दतिया / 11 केव्ही रामसागर फीडर एवं 11 केव्ही हॉस्पीटल फीडर पर मेन्टीनेंस कार्य होने के कारण 11 केव्ही रामसागर फीडर एवं 11 केव्ही हॉस्पीटल फीडर की विद्युत सप्लाई आज 6 अपै्रल 2023 को सुबह 8 बजे से सुबह 12 बजे तक बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें एसएएफ कॉलोनी, पतारा टेपिंग, (क्रेशर)- मेग्नाइजफार्म, रामसागर टेपिंग-हार्ड मिक्स प्लांट, रामसागर वाटर वर्क्स, गोविन्दपुर से संबधित क्षेत्र, पीडब्लूडी, कॉलोनी, ठंड़ी सड़क, छोटा फुब्बारा, मीट मार्केट, गोड़ा मोहल्ला, नजयाई, सब्जी मंडी, किले के अंदर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles