Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आवास निर्माण की कम प्रगति, दो पंचायत सचिव तथा आवास कोडिनेटर को नोटिस

आवास निर्माण की कम प्रगति, दो पंचायत सचिव तथा आवास कोडिनेटर को नोटिस कलेक्टर द्वारा बरगवा, गढला, मदनपुर ग्रामों का भ्रमण श्योपुर/कलेक्टर श्र...









आवास निर्माण की कम प्रगति, दो पंचायत सचिव तथा आवास कोडिनेटर को नोटिस

कलेक्टर द्वारा बरगवा, गढला, मदनपुर ग्रामों का भ्रमण

श्योपुर/कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा आदिवासी विकासखण्ड कराहल की ग्राम पंचायत बरगवा, गढला एवं मदनपुर का भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अवलोकन करते हुए दो पंचायतो में आवास निर्माण की कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आवास योजना के ब्लॉक कोडिनेटर श्री जगदीश कुशवाह को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी, उपयंत्री श्री बृज सिंह तोमर, श्री रोहित शर्मा, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम श्री गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा ग्राम गढला में स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक करते हुए आजीविका मूलक गतिविधियों की जानकारी ली गई। संतोषी माता स्वसहायता समूह से जुडी महिला श्रीमती देमली पत्नि श्री मुन्ना पटेलिया ने बताया कि उद्यानिकी विभाग की योजना के तहत प्याज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण कराया गया है, जिसमें शासन की ओर से 1.50 लाख रूपये की सबसिडी प्राप्त हुई है। इसके साथ ही बाडी कार्यक्रम के तहत फलदार पौधे लगाये गये है, 30 पौधे आम के तथा 20 पौधे अमरूद के लगाये गये है। अभी इंटरक्रॉप के रूप में तरबूज की खेती की जा रही है। प्याज भण्डारण गोदाम का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है तथा अब इंटरक्रॉप के रूप में प्याज की खेती की जायेगी तथा समूह की अन्य महिलाओं द्वारा भी प्याज उत्पादन किया जायेगा, इस प्याज को गोदाम में सुरक्षित रखा जायेगा तथा अच्छे दाम मिलने पर इसका विक्रय किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा आम, अमरूद की बाडी का अवलोकन भी किया गया। समूह से जुडी श्रीमती मिकुडी बाई ने बताया कि बाडी कार्यक्रम के तहत समूह के अधिकतर लोगों द्वारा फलोद्यान लगाये गये है तथा अंर्तवर्ती खेती के रूप में तरबूज, हल्दी आदि छायादार फसलो का उत्पादन किया जा रहा है। यहां उन्होंने पीडीएस दुकान का अवलोकन किया तथा उपभोक्ताओं से चर्चा कर राशन सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी भी ली।

इस अवसर पर आवास योजना का जायजा लिया गया तथा हितग्राही श्रीमती मणी बाई पटेलिया के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवास का अवलोकन किया गया। पंचायत अंतर्गत आवास निर्माण की लक्ष्यानुरूप प्रगति कम होने पर पंचायत सचिव श्रीमती कांती भदौरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत मदनपुर में भी विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया गया तथा ग्राम अगरा में मनरेगा अतंर्गत निर्मित तालाब निर्माण का निरीक्षण किया गया एवं पानी से लबालब भरे तालाब को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूह की महिलाओं की मांग पर मछली पालन हेतु उक्त तालाब पट्टे पर दिये जाने के निर्देश सीईओ जनपद को दिये गये

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles