Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बदरवास में थीम रोड बनाना मेरा सपना: भूपेंद्र यादव भोले भैया

  खास खबर / विनोद विकट                                                 प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों को लेकर हम लगाता...

 खास खबर / विनोद विकट                                                 प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों को लेकर हम लगातार श्रृंखला में बने हुए हैं विकास कार्यों के कॉलम को हमने खास मुलाकात नाम दिया है खास मुलाकात में जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से हम लगातार सवाल पूछ रहे हैं इसी क्रम में आज हमने खास मुलाकात में नगर पंचायत बदरवास के उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव भोले भैया से सवाल पूछे हैं...?हमारे द्वारा पूछे गए सवालों में उन्होंने बताया कि बदरवास के भीतर बिजली,पानी, साफ सफाई की बेहतरीन व्यवस्था है..?


उन्होंने बताया कि एनएचआई से  3 किलोमीटर की सड़क बनना है  उस सड़क को हम शिवपुरी में बनी थीम रोड जैसा आकार देना चाहते हैं इस रोड की चौड़ाई करीब 52 फुट है यही हमारा सबसे बड़ा सपना है..? उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं लेकिन किसी भी वार्ड के पार्षद से मेरा किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है मैं सभी वार्डों को विकास कार्य की दृष्टि से एक नजर से देखता हूं...? आगे उन्होंने बताया नगर के भीतर साफ सफाई की बहुत अच्छी व्यवस्था है..?पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था है..? अभी हमने कुछ बोल लगवाए थे लेकिन निहाल देवी पर  एक बोर में 4 इंच पानी निकला है उस बोर से ही हम पानी की उचित व्यवस्था कर रहे हैं..? उन्होंने बताया है कि नगर के भीतर आम जनता को पानी भले ही 1 दिन छोड़कर मिलता है लेकिन पानी के लिए जनता परेशान नहीं है..? सरकार की जन हितेषी योजना पीएम आवास में भी करीब 1300 हितग्राहियों को योजना में शामिल किया है..? बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि कम्युनिटी हॉल स्वीकृत है उसके लिए जगह भी आवंटित हो गई है और उसका काम बरसात तक शुरू हो जाएगा..? आगे उन्होंने बताया कि दो रोड जिन पर जनता का आवागमन ज्यादा है वह स्वीकृत है जिनमें एक मंडी रोड दूसरी रेलवे स्टेशन रोड दिन की लागत ₹5000000 करीब है...? उन्होंने बताया ग्वालियर संभाग के भीतर हमारी नगर पंचायत को जनता से जुड़ी हुई जन हितेषी योजनाओं एवं सुख सुविधाओं में  नंबर वन का अवार्ड मध्य प्रदेश शासन से मिला है...? पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने बताया कि पूर्व में जब हम कांग्रेस में थे उस समय मध्य प्रदेश की नगर परिषद में हम नंबर वन पर थे..? पानी के टैंकरों को लेकर उन्होंने बताया कि मैं इसके खिलाफ में हूं..? हमने 2017 के बाद पानी के टैंकर नहीं लगाएं है..? उन्होंने आगे बताया कि अभी जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन वार्डों में बिछाई जा रही है साथ ही सीसी निर्माण को लेकर स्टीमेट बनाए जा रहे..? विकास कार्यों के अलावा हमने उनसे उनके राजनीतिक जीवन पर  चर्चा की तो उन्होंने बताया कि 1962 में बदरवास ग्राम पंचायत थी उस समय मेरे पिताजी सरपंच निर्वाचित हुए थे इसके बाद  1984 में नगर पंचायत की घोषणा हुई उस समय मेरे पिताजी नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष बने थे..? राजनीतिक जीवन पर उनका कहना है की हमारे परिवार पर सदा से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं बड़े महाराज की कृपा रही है उन्हीं की कृपा से हमारा परिवार आज तक राजनीति में बना हुआ है..? आखिर में उन्होंने बताया कि  मैं लगातार तीसरी बार उपाध्यक्ष बना हूं यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि जनता विश्वास के ऊपर जन प्रतिनिधि चुनती है और बदरवास की जनता का हमेशा मेरे और मेरे परिवार पर विश्वास बना हुआ है..? खास मुलाकात में इतना ही अगली मुलाकात में नए प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से सवालों  के जवाबों के साथ आपके सामने हाजिर होंगे..?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles