Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब साध्वी ऋतंभरा जी सुनाएगी कथा

  कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब साध्वी ऋतंभरा जी सुनाएगी कथा  राम जी दुबे करेरा/करेरा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आज कलश यात्रा के सा...

 कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब साध्वी ऋतंभरा जी सुनाएगी कथा


 राम जी दुबे करेरा/करेरा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आज कलश यात्रा के साथ शुरू हो रहा है इसके लिए कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें करीब 5 से 6 हजार की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए कथा का आयोजन क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के उद्देश्य से किया जा रहा है। बस यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कलश यात्रा कथावाचक साध्वी ऋतंभरा दीदी के सैलाब में सुबह 10:00 बजे करैरा के प्रमुख धार्मिक स्थल बगीचा सरकार हनुमान मंदिर से शुरू होकर कृषि उपज मंडी कथा स्थल दयाल मैरिज गार्डन पर जाकर समाप्त हुई यात्रा के दौरान पीतांबर वेश में महिला श्रद्धालु 21 सौ कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुई यात्रा के दौरान रथ पर बैठे साधु संतों का साध्वी दीदी ऋतंभरा जी आकर्षण का केंद्र रहे कलश यात्रा में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय कार से समूचा वातावरण भक्ति भाव से डूबा नजर आया जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कथावाचक साध्वी दीदी ऋतंभरा ने कलश के महत्व को साझा करते हुए किसी भी कार्य को करने से पूर्व कलश को स्थापित करना नितांत आवश्यक बताया, उन्होंने बताया कि कलश में 33 कोटी के देवी देवता विराजमान रहते हैं ऐसे में सिर पर कलश धारण करना बड़े ही सौभाग्य का विषय है। गौरतलब है कि मद भागवत कथा की आयोजक कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं पूर्व विधायक करैरा जसवंत जाटव है उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल से 4 मई तक भागवत कथा सप्ताह का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जा रहा है जिसकी आज गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री जसवंत जाटव ने भागवत कथा में क्षेत्र के देवतुल्य जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करने की अपील की है कलश यात्रा में मुख्य यजमान जसवंत जाटव उनकी धर्मपत्नी प्रभा जाटव परिवारी जन सहित क्षेत्र से आए भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles