Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

इन्दौर में छापा, पटवारी ने जमीन नापी या दौलत

  इन्दौर में छापा, पटवारी ने जमीन नापी या दौलत इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज सुबह खरगोन में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी क...

 इन्दौर में छापा, पटवारी ने जमीन नापी या दौलत

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज सुबह खरगोन में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी के इंदौर और खरगोन (Indore and Khargone) के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति का पर्दाफाश किया। 


सुबह छह बजे से शुरू हुई छापे की कार्रवाई में चंद घंटों में ही पटवारी (Patwri) के इंदौर में सिलिकॉन सिटी और चंदन नगर (Silicon City and Chandan Nagar in Indore) में मकान का पता चला, वहीं खरगोन में गौरीधाम, इलसी नगर में मकान और मुलठान में भी मकान मिला है। इसके अलावा इंदौर में चंदन नगर में छह दुकानें, राधावल्लभ नगर में दो दुकानें और गोगावां में दो दुकानें मिली हैं। उसके घर से साढ़े चार लाख रुपए नकदी मिले हैं वहीं मुलधाना में 20 बीघा से अधिक जमीन के कागजात भी मिले हैं।

दस बैंक खाते और दो कार मिलीं

छापे के दौरान सोलंकी के घर से बोलेरो और एक कार मिली है, जबकि दो-तीन दोपहिया वाहनों के कागजात मिले हैं। इसके अलावा उसके यहां से दस बैंक खातों की जानकारी मिली है। अभी तक लॉकर संबधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। उसकी जांच की जा रही है। कुछ एलआईसी पॉलिसिया भी मिली हैं।

35 तोला सोने की रसीदें मिलीं, सोने की तलाश

लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया ने बताया कि सोलंकी लंबे समय से खरगोन में पदस्थ है उसके घर से 35 तोला सोने की रसीदें मिली हैं, लेकिन अभी तक सोना नहीं मिला है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles