(खुशियों की दास्ताँ) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से श्रीमती नीतू कुशवाह का भाग्य चमका मुरैना/जनपद पंचायत मुरैना के ग्राम विसंग...
(खुशियों की दास्ताँ)
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से श्रीमती नीतू कुशवाह का भाग्य चमका
मुरैना/जनपद पंचायत मुरैना के ग्राम विसंगपुरा पोस्ट खेड़ा-मेवदा की निवासी श्रीमती नीतू कुशवाह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभ पाकर एक बड़ी फैक्ट्री की मालकिन बन गई। इसके साथ ही वे 8 लोगों को रोजगार देकर उनके परिवार का भरण-पोषण भी कर रहीं है। यह सब प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से साकार हुआ है।
25 वर्षीय श्रीमती नीतू कुशवाह पत्नि कुलदीप कुशवाह कम कीमत में घर पर ही हाथों से तसले वाला साबुन बनाकर जिंदगी की गुजर-बसर कर 15 हजार रूपये तक कमा लेती थीं। जिससे वे केवल अपना भरण-पोषण ही कर पा रहीं थी। घर के अन्य खर्चो एवं सामाजिक कार्यक्रम होने के कारण पैसे का अभाव रहता था। एक दिन श्रीमती नीतू कुशवाह ने अपने पति कुलदीप को सलाह दी, कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हम जैसी गरीब लोगों के लिये बना है,
जिसमें 25 लाख रूपये तक की ऋण सुविधा है। इस पर 8 लाख 75 हजार रूपये का अनुदान भी है। पत्नि की बात मानकर कुलदीप ने मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के तहत ऋण लेने के लिये आवेदन प्रस्तुत कर दिया। कुछ समय बाद उनको 25 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ। जिसमें 8.75 लाख रूपये की सब्सिडी भी मिली। उन्होंने अपने तसला साबुन उद्योग को नई आधुनिक मशीने लगाकर व्यापार को बड़ा किया, जिससे अधिक धन की आय प्राप्त होने लगी। इन 8 लोगों के परिवार का भरण-पोषण भी हमारी फैक्ट्री के माध्यम से हो रहा है। सभी खर्च काटने के बाद मुझे शुद्ध 50 हजार रूपये प्रतिमाह की आय होने लगी। धीरे-धीरे हम अपने साबुन को आसपास के जिलों में भी विक्रय करने के लिये भेज रहे है, जिसके अच्छे परिणाम परिलक्षित हो रहें है। इस कार्यक्रम से उनके जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन हुआ है।
9340379530
(खुशियों की दास्ताँ)
राजाराम प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास पाकर हुये खुश
मुरैना/जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत गुढ़ा-आसन के ग्राम कांसपुरा निवासी राजाराम पुत्र सुंदर का प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना के तहत पक्का आवास पाकर काफी खुश है। उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि वे भी एक दिन पक्के आवास में निवास करेंगे। राजाराम ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी, कि हम अपने लिये पक्के आवास का निर्माण कर सकते। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मैं अपने परिवार के साथ कच्चे आवास में रहता था। कच्चे आवास में रहने के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के मौसम में घर में पानी टपकने के कारण दो-तीन दिन तक खाना भी नहीं पका पाते थे।
राजाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना के तहत पक्का आवास बन गया है। सभी तरह की परेशानियां दूर हो गई है। राजाराम ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। राजाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना हम जैसे आवासहीनों के लिये वरदान साबित हो रही है।
7828703674
(खुशियों की दास्ताँ)
वीरबल को मिला पक्का आवास - दिक्कते हुईं दूर
मुरैना/जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत गुढ़ा-आसन के ग्राम कांसपुरा निवासी वीरबल पुत्र अजमेर सिंह को प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास से पक्के मकान की सौगात मिली है, जिससे इनकी परेशानी दूर हुई। श्री वीरबल इससे पूर्व कच्चे मकान में रहकर अपनी जिंदगी की गुजर-बसर कर रहे थे। उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि उनका पक्का मकान होगा। वह वरसात में कच्चे मकान के टपकते छप्पर को सुधार कर किसी प्रकार रह रहे थे। मगर प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना ने उनके जीवन में उजाला का दिया और उन्हें पक्के आवास की राशि मिली।
वीरबल ने प्राप्त राशि से अपना स्वयं का पक्का मकान बना लिया है। अब उन्हें वरसात, गर्मी व ठण्डी की चिंता नहीं है। वह बिना किसी परेशानी के अपने पक्के मकान में रहकर खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहे हैं। वीरबल इन सौगात के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं, जिनके द्वारा गरीबों के हित में प्रारंभ की गई योजनाओं से गरीबों की दिक्कते दूर हुई।
7974702451
No comments