शिवपुरी / पिछले दिनों करेरा वन परीक्षेत्र अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया था जिसमें वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से सैकड़ों हरे भरे...
शिवपुरी / पिछले दिनों करेरा वन परीक्षेत्र अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया था जिसमें वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से सैकड़ों हरे भरे पेड़ों को कटवाया गया था इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित वन परीक्षेत्र अधिकारी से की थी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी ने पूरे मामले की जांच कराई जिसमें पाया कि जंगल माफियाओं से वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर की मिलीभगत है इस पूरे मामले को लेकर वन परीक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी ने कार्रवाई हेतु डीएफओ सुधांशु यादव को पत्र लिखा था जिस पर डीएफओ सुधांशु यादव ने वनरक्षक को निलंबित कर दिया है इसके साथ ही डिप्टी रेंजर को नोटिस जारी किया है....?
उल्लेखनीय है कि सब रेंज खोड़ की चंदावनी बीट में माफियाओं ने हरे भरे पेड़ कटवा दिए थे जगह-जगह आरी से कटे पेड़ अलग ही नजर आ रहे थे । ग्रामीणों की शिकायत पर रेंजर अनुराग तिवारी ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया। रेंजर तिवारी का कहना है था कि करीब 50 पेड़ कटे पाए गए हैं। डिप्टी रेंजर बृजेंद्र श्रीवास्तव और वन रक्षक अरुणेश सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर भेजा था
ग्रामीणों का मानना था कि बीट गार्ड की मिलीभगत से पेड़ कटे हैं। पेड़ कटने के बाद 97 तक गिनती बताई जा रही है, जबकि शेष पेड़ों की गिनती होना बाकी थी। चंदावनी बीट के कंपार्टमेंट नंबर 1049 और 1050 में पेड़ों पर आरी चलाकर काटा गया था अवैध कटाई की ठूंठ हकीकत बयां कर कर रही थी। इस मामले में रेंजर ने कार्यवाही प्रस्तावित कर आगे की कार्यवाही के लिए बरिष्ठ अधिकारीयों को फोरवर्ड कर दिया था
इनका कहना है।
खोड़ सब रेंज की चंदावनी बीट में पेड़ कटना पाए गए हैं। 40 से 50 पेड़ कटे हैं, शेष पुराने हैं जिनका पहले से पीआर कटा है। इस लापरवाही के लिए डिप्टी रेंजर और वन रक्षक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कर दी है इस पूरे मामले में वनरक्षक को 20 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया है जबकि डिप्टी रेंजर को नोटिस जारी किया गया है
अनुराग तिवारी , रेंजर, वन परिक्षेत्र करैरा
No comments