Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो किसानों को खेत पर जाने का रास्ता विवाद का किया गया समाधान

समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो किसानों को खेत पर जाने का रास्ता विवाद का किया गया समाधान, तहसील गुना के ग्राम बरखेड़ागिर्द के दोनों प...



समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो किसानों को खेत पर जाने का रास्ता विवाद का किया गया समाधान,

तहसील गुना के ग्राम बरखेड़ागिर्द के दोनों पक्षों ने समाधान से खुश होकर एक-दूसरे का माला पहनाकर किया स्‍वागत

गुना /माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर, आयुक्त महोदय ग्वालियर के निर्देशन व कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते से किया जाना है। इसी क्रम में प्रथम प्रकरण आवेदक लाखन सिंह विरूद्ध जयगोविंद किरार ग्राम बरखेडागिर्द का रास्ता विवाद का प्रकरण तथा द्वितीय प्रकरण आवेदक प्रवीण सेन बगैरहा विरूद्ध दौलतराम, विशालबाई, जितेंद्र धाकड ग्राम बरखेडागिर्द का रास्ता विवाद का प्रकरण न्यायालय तहसीलदार गुना ग्रामीण में प्रचलित था। रास्ते के लिए आवेदक लाखन सिंह, प्रवीण सेन द्वारा लंबे समय से कलेक्टर जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाईन में आवेदन लगा रखे थे, दोनों प्रकरण में 06 माह से न्यायालय में प्रचलित होकर उभयपक्ष पेशी कर रहे थे।

आज तहसीलदार गुना ग्रामीण श्री जी.एस. बैरवा, नायब तहसीलदार राजेंद्र श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक निदेश रघुवंशी, शत्रुधन रघुवंशी, पटवारी मनोज यादव, प्रमोद लोहट, राखी राजपूत, संतोष शर्मा द्वारा ‘’समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत आवेदक लाखन सिंह धाकड़, प्रवीण सेन को उनके खेत पर जाने के लिए 08 फिट का रास्ता चूना डालकर कायम किया गया। इस तरह ग्राम स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करते हुये रास्ता चाहने व रास्ता अवरूद्ध करने वाले कृषकों के बीच आपसी मतभेद दूर कर भाईचारा कायम कराया गया।

कृषकों द्वारा बताया कि ‘’समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम एक सार्थक पहल है, जिसका लाभ कृषकों को ग्राम स्तर पर मिल रहा है। उन्‍होंने उक्त कार्यक्रम की सराहना की। तहसीलदार द्वारा आवेदकगणों व अनावेदकगणों को माला पहनाकर इस कदम का स्वागत किया गया। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles