Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मानव एकता दिवस पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

  मानव एकता दिवस पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर निरंकारी भक्तों ने किया 67 यूनिट रक्तदान  मुरैना। संत निरंकारी मिशन की ओर से स्थानीय निरं...

 मानव एकता दिवस पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

निरंकारी भक्तों ने किया 67 यूनिट रक्तदान 

मुरैना। संत निरंकारी मिशन की ओर से स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन आमपुरा में मानव एकता दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 


जिला मीडिया प्रभारी भूपसिंह रजक ने बताया कि

रक्तदान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उरई से आए महापुरुष निलेश राजावत एवं स्थानीय सेवादल संचालक अरुन पखारिया, सेवादल शिक्षक कन्हैयालाल यादव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया तो वही सेवादल के भाई बहन एवं समस्त साथ संगत ने बड़े उत्साहित होकर रक्तदान किया। समस्त साथ संगत को संबोधित करते हुए निलेश राजावत ने कहा कि हुजूर बाबा हरदेव सिंह जी महाराज कहा करते थे कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाडियों में बहना चाहिए।


इसी दौरान उन्होंने बाबा गुरबचन सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गुरबचन सिंह जी एक महान संत थे जिन्होंने मिशन का प्रचार देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंचाया सादा शादियों से लेकर रक्तदान नशा मुक्ति जैसे अनेकों सामाजिक सरोकार को लेकर बीड़ा उठाया जो कि आज साकार होता नजर आ रहा है। सेवादल संचालक अरुण खारिया ने सभी का उत्साह बढ़ाते हुए सिमरन करवाया और रक्तदान कर रहे सेवादल एवं साथ संगत के महापुरुषों को उत्साहित करते हुए नजर आए पगारिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में करीब 67 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें महिला 18 और पुरुष 49 शामिल रहे। स्थानीय चिकित्सा प्रशासन की ओर से मुरैना एवं  ग्वालियर रेड क्रॉस टीम ने ब्लड एकत्रित किया। 

आकर्षण का केंद्र रहे पति पत्नी दोनों का एक साथ रक्तदान करना 

रक्तदान शिविर में देखा गया कि सेवादल सदस्य उमेश भिलवार एवं उनकी पत्नी संगीता भिलवार ने दोनों ने एक साथ रक्तदान किया इस दौरान गुरु की भक्ति निष्ठा और लगन देखी गई गुरु के प्रति भरोसा और विश्वास के साथ दोनों पति-पत्नी के जोड़े ने उत्साह और उमंग के साथ मानव एकता दिवस पर रक्तदान किया जोकि आकर्षण का केंद्र रहा। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles