Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

छाछ लेकर लाड़ली बहना के पंजीयन केन्द्र पर पहुँचे प्रभारी मंत्री श्री सिलावट

  छाछ लेकर लाड़ली बहना के पंजीयन केन्द्र पर पहुँचे प्रभारी मंत्री श्री सिलावट  ग्वालियर / जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम ...

 





छाछ लेकर लाड़ली बहना के पंजीयन केन्द्र पर पहुँचे प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 

ग्वालियर / जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट गुरूवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ काँचमिल हजीरा क्षेत्र में स्थित कम्युनिटी हॉल पहुँचे। उन्होंने यहाँ पर “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के तहत संचालित पंजीयन केन्द्र और ई-केवायसी कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पंजीयन कराने आईं महिलाओं और पंजीयन कर रहे स्टाफ को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने पंजीयन और ई-केवायसी कराने आईं महिलाओं के बीच बैठकर अनौपचारिक माहौल में सहृदयता के साथ बातचीत की। साथ ही महिलाओं को छाछ के पैकेट प्रदान किए। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री सिलावट ने रेशममिल क्षेत्र की निवासी महिला श्रीमती नारायणी, श्रीमती कुसुम, श्रीमती धनवंती व श्रीमती लाडो सहित अन्य महिलाओं को बताया कि आपके परिवार की हर महिला को प्रदेश सरकार “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के तहत हर माह एक हजार रूपए उपलब्ध करायेगी। साथ ही जिन बुजुर्ग महिलाओं को अभी 600 रूपए पेंशन मिल रही है उन्हें सरकार अब एक हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन देगी। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्वालियर जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीयन के काम पर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही कहा कि हमें भरोसा है कि अंतिम तिथि से 10 दिन पहले अर्थात 20 अप्रैल तक जिले की अधिकांश पात्र महिलाओं के पंजीयन का काम हो जायेगा। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles