Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नेंसी की मां ने कान के ईलाज की मदद के लिए कलेक्टर और स्वास्थ्य बिभाग की टीम को दिया धन्यवाद

  खुशियों की दास्‍तां  सफलता की कहानी  नेंसी की मां ने कान के ईलाज की मदद के लिए कलेक्टर और स्वास्थ्य बिभाग की टीम को दिया धन्यवाद .. गुना/ ...

 खुशियों की दास्‍तां 

सफलता की कहानी 

नेंसी की मां ने कान के ईलाज की मदद के लिए कलेक्टर और स्वास्थ्य बिभाग की टीम को दिया धन्यवाद ..

गुना/


हितग्राही का नाम        :- नैनसी पिता श्री विनोद डेलवार

पता                   :- श्री राम कॉलोनी जिला गुना (म.प्र.)

योजना का नाम         :- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

विभाग का नाम         :- स्‍वास्‍थ्‍य विभाग  

दिये गये लाभ का विवरण :- योजना अंतर्गत कानों का ऑपरेशन किया

गुना निवासी श्री विनोद डेलवार की पुत्री नैनसी उम्र उम्र 12 वर्ष जब 7 वर्ष की थी तब से ही उसके कान बहते थे और धीरे धीरे उसको कम सुनाई देने लगा था। नैनसी नेशनल पब्लिक स्कूल घोसीपुरा गुना में पड़ती है। अक्सर अपनी मां वैजयंती को बताती है कि स्कूल में जो टीचर उसको पढ़ाती है उसको सुनने में बहुत परेशानी आती है और टीचर को भी तेज आवाज में बोलना पड़ता है। नैंसी के पिता अगरबत्ती सेलिंग का काम करते हैं जिसमें उसकी मां वैजयंती भी उनकी मदद करती है प्रति माह में वह मुश्किल से वह 8 से 10 हजार रुपए ही कमा पाते थे। नैनसी के अलावा उसके दो छोटे भाई बहन भी है। इतनी कम आमदनी में घर का गुजारा बहुत मुश्किल से चलता है। नैंसी की मां और पिता ने अपने स्तर पर उसका बहुत उपचार कराया परंतु कोई लाभ नहीं हुआ। फिर एक दिन डी ई आई सी जिला चिकित्सालय परिसर गुना में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क कान रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर के मान्यता प्राप्त अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा समस्त जीरो से 18 वर्ष के बच्चों का परीक्षण किया गया। नैंसी की मां भी उसे शिविर में लेकर आई जहां पर उसका एक कान के ऑपरेशन के लिए 35000/- रूपये का एस्टीमेट बनाया गया। श्रीमती विनीता सोनी जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक द्वारा जिला कमेटी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार की स्वीकृति उपरांत जनसुनवाई में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा नैनसी को 35000/- रूपये का स्वीकृति पत्र उपचार के लिए प्रदान किया। ऑपरेशन के बाद नैनसी की मां श्रीमती वैजयंती डी ई आई सी में नैंसी को फॉलोअप के लिए लेकर आई तो वह काफी खुश थी। और नैनसी ने स्वयं बताया कि अब मुझे पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं आती और अच्छे से सुनाई भी देता है एवं कान से सर भी नहीं आती। नैनसी की मां ने बताया कि हम कलेक्टर सर को और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles