Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आयुष्मान कार्ड बनाने का बोलकर, फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उंगलियों के निशान लिये और खाते से उड़ा दिये थे 10 हजार रूपये पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रूपये किये बरामद

पवन कुशवाहा गुना /आयुष्मान कार्ड बनाने का बोलकर, फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उंगलियों के निशान लिये और खाते से उड़ा दिये थे 10 हजार रूपये पुलिस द...

पवन कुशवाहा गुना /आयुष्मान कार्ड बनाने का बोलकर, फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उंगलियों के निशान लिये और खाते से उड़ा दिये थे 10 हजार रूपये पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रूपये किये बरामद


उल्लेखनीय है कि दिनांक 25 जनवरी 2023 को फरियादी कैलाश पुत्र मोतीलाल अहिरवार निवासी ग्राम रतनपुरा थाना म्याना को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर, फिंगर प्रिंट डिवाइस पर कैलाश अहिरवार की उंगलियों के निशान लेकर धोखाधडी पूर्वक उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये निकाल लिये थे। फरियादी कैलाश अहिरवार द्वारा अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना का शिकायती आवेदन गुना पुलिस अधीक्षक को देकर अपने पैसे उसे वापस दिलाने की फरियाद की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी के उक्त मामले को संवेदनशीलता से लेकर आवेदन को जांच के लिये सायबर सेल में दिया गया । सायबर सेल द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच शुरू की एवं जिसमें अपने विभिन्न तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर व संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी निवासी ग्राम टोरिया थाना इंदार, जिला शिवपुरी नामक व्यक्ति के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2023 को फरियादी कैलाश अहिरवार के साथ फ्रॉड करके उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाले गये थे। जाँच उपरांत आरोपी प्रमोद लोधी के विरुद्ध दिनांक 25 मई 2023 को म्याना थाने में अप.क्र. 192/23 धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

गुना पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार सिंह व एसडीओपी गुना  युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन तथा म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपी प्रमोद लोधी की तलाश में सघन दविश दीं और गत् दिनांक 25 मई 2023 को ही आरोपी प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम टोरिया, थाना इंदार, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी प्रमोद लोधी ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा कैलाश अहिरवार को उसका आयुष्मान कार्ड बनाने की बोलकर अपनी फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उसकी उंगलियों के निशान ले लिये थे और उसके बैंक खाते से 10,000 रूपये निकाल लिये थे। म्याना थाना पुलिस द्वारा आरोपी प्रमोद लोधी ने फरियादी कैलाश अहिरवार के बैंक खाते से निकाले गये 10 हजार रूपयों में से 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त फिंगर प्रिंट डिवाईस को जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गुना पुलिस की इस कार्यवाही में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, सायबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण सिंह तोमर, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, सउनि दिलीप सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह तोमर, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नेपाल तोमर, आरक्षक बृतकुमार यादव एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles