11 मई को पिछोर में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर ने ली जिला अधिकारियों की बैठक शिवपुरी/ जिले के पिछोर तहसील में 11 मई को मुख्य...
11 मई को पिछोर में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर ने ली जिला अधिकारियों की बैठक
शिवपुरी/ जिले के पिछोर तहसील में 11 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों के संबंध में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त बैठक पिछोर रन्नौद रोड पर स्थित नवीन एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था से लेकर पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कराएं। वही बाहर से आने वाले मुख्य मार्गों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें, सड़क से अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित किया जाए।
उन्होंने नगर परिषद सीएमओ राघवेंद्र पालिया को निर्देश देते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
इस दिशा में एक टीम बनाकर कार्य करें। जो प्रतिदिन क्षेत्र निर्धारित कर अभी से साफ सफाई में लगे। पिछोर को स्वच्छ नगरपालिका के रूप में पहचान दिलाएं। मौके पर एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखें। सभी विभाग खासकर शिक्षा, जनपद, स्वास्थ्य सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत का निपटारा करें। इस मौके पर पुलिस नगर निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम स्थल पार्किंग मार्ग के नक्शे को दिखाते हुए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी रघुवंश सिंह को जानकारी दी।
अभी जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण भी शुरू होने जा रहा है। लोगों समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निराकरण करें। वही पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करें।
बैठक में एडीएम विवेक रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर राजीव समाधिया, पिछोर एसडीएम अरविंद शाह, सीईओ पुष्पेंद्र व्यास, आरपी गोरसिया, सीएमओ खनियाधाना सतीश दुबे, एसडीओपी प्रशांत शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने किया छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर शासकीय छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण किया।छत्रसाल स्टेडियम में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरांत खनियाधाना रोड पर स्थित हेलीपैड का सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया।
No comments