Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

2021 में कुंए में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

  चांचौडा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौधना में वर्ष 2021 में कुंए में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए एक हत्यारोपी को किया गिरफ...

 चांचौडा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौधना में वर्ष 2021 में कुंए में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार तीन आरोपियों द्वारा मृतक की हत्या कर लाश को फेंक दिया था कुंए में एक आरोपी की पत्नि के मृतक के साथ रहने लगने पर आरोपियों द्वारा दिया गया था हत्या की बारदात को अंजाम घटना 


 पवन कुशवाह गुना /दिनांक 04 जून 2021 को चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौधना निवासी आनंद सिंह पुत्र हरनाम सिंह मीना के कुंआ में सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम रतौधना की लाश सड़ी- गली अवस्था में तैरती हुई मिली थी, जिस पर से थाना चांचौडा में मर्ग क्र. 35/ 21 धारा 174 जा. फौ. का कायम कर जांच में लिया गया। उक्त मर्ग की चांचौडा थाना पुलिस द्वारा जांच की गई जिसमें मृतक के परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों के कथनों, पीएम रिपोर्ट एवं मर्ग जांच पर से मृतक सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर लाश को कुंए में फेंकना पाया गया। मर्ग जांच में मृतक की पत्न मुन्नीबाई अहिरवार द्वारा अपने कथनों में बताया कि 29-30 मई 2021 की रात को वह अपने पति के साथ अपने खेत पर बने कमरे में सो रही थी कि रात्रि में मुंह बांधे हुए दो- तीन लोग उसके घर पर आए और उसकी तथा उसके पति के साथ लाठियों से मारपीट करने लगे जिनकी मारपीट से वह बेहोश हो गई थी सुबह जब उसे होश आया तो उसका पति सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी घर पर नही था । संपूर्ण मर्ग जांच पर से दिनांक 05 मई 2023 को थाना चाचौडा में अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध अप.क्र. 198/23 धारा 302, 364, 323, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था

गुना पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सगर द्वारा दो वर्ष पूर्व हुई हत्या के उक्त मामले के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चाचौडा  दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर एवं उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया । जिसके तहत चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर अपनी टीम के साथ प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी में सक्रियता से जुट गए और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई, जिसमें मृतक सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी की हत्या उसके गांव स्तोधना के ही हरनारायण अहिरवार, महेश पुत्र हरनारायण अहिरवार एवं हरनारायण के साले का लडका गोलू • अहिरवार द्वारा मारपीट कर लाश को कुंए में फेकना ज्ञात हुआ। इसके बाद चांचौडा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपियों की तलाश में निरंतर दविशें दी गई, जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 28 मई 2023 को प्रकरण के एक आरोपी गोलू पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 21 निवासी ग्राम लखनवास थाना चांचौडा को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने पूछताछ पर बताया कि उसकी बुआ एवं फूफा हरनारायण अहिरवार की पत्नि मुन्नीबाई अहिरवार गांव के ही सुरेन्द्र जोशी की पत्नि बनकर साथ रहने लगी थी और जिसके कारण उसके फूफा हरनारायण अहिरवार, फूफा के लडके महेश अहिरवार एवं उसके द्वारा सुरेन्द्र जोशी को मारने की योजना बनाई और घटना दिनांक को उन तीनों के द्वारा मृतक सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और जिसकी लाश को आनंद मीना के कुंआ में फेंक दिया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपी को आज दिनांक 28 मई 2023 को माननीय न्यायालय पेश कर प्रकरण के अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वांचौडा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के शेष दोनों फरार आरोपियों हरनारायण अहिरवार एवं महेश अहिरवार की सघन तलाश की जा रही हैं और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles