Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गर्मी खत्म होने को है,नगर पंचायत की प्याऊ अभी तक नहीं हुई चालू

  गर्मी  खत्म होने को है,नगर पंचायत की प्याऊ अभी तक नहीं हुई चालू नगर पंचायत करेरा अपने आप में एक अजूबा सिद्ध हो रही है,  गर्मी में प्याऊ सर...

 गर्मी  खत्म होने को है,नगर पंचायत की प्याऊ अभी तक नहीं हुई चालू

नगर पंचायत करेरा अपने आप में एक अजूबा सिद्ध हो रही है,

 गर्मी में प्याऊ सर्दियों में अलाव जब चालू होते हैं जब सीजन निकल जाता है 


करैरा शिवपुरी....गर्मी  के 2 माह व्यतीत हो चुके हैं,प्रतिवर्ष होली से ही प्याऊ प्रारंभ कर दी जाती है। परंतु यहां मई का महीना आधा गुजर चुका है और नगर पंचायत कुंभकरण की नींद  सो रही है, ना तो प्याऊ चालू की गई है ना ही मवेशियों के लिए पानी की टंकियों रखी गई है, उल्लेखनीय है प्रतिवर्ष पुलिस सहायता केंद्र,न्यायालय परिसर, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय सहित आधा दर्जन स्थानों पर राहगीरों, आम जनों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाती है। परंतु आज दिनांक तक प्याऊ चालू ना होना नगर पंचायत का कुंभकरण की नींद में सोने के समान है। उल्लेखनीय है इसी तरह पिछले सर्दियों में भी अलाव नहीं जलाए गए थे, तब मीडिया ने इस को प्रमुखता से उजागर किया था उसके बाद अलाव जलाए गए हैं। गर्मी समाप्त होने के मात्र एक माह बचा हुआ है ऐसे में प्याऊ न लगाए जाना असंवेदनशीलता का परिचायक है।जबकि पंद्रह नगर पंचायत पार्षद जनता ने चुनकर भेजे हैं, उनमें से एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी निर्वाचित हुए हैं। उनको भी अपने काम में राजनीतिक रोटियां सेकने के अलावा जन हितेषी कार्य करने की सुध तक नहीं है।ग्रामीण जनता ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि नगर पंचायत द्वारा शीघ्र प्याऊ लगाई जाए ।जिससे आम जनों को शीतल पानी उपलब्ध हो सके। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली जनता 20 _ ₹20 रुपए की पानी की बोतल खरीद के अपनी प्यास बुझा रही है। जिससे दुकानदार और वाटर सप्लायर की पौ बारह हो रही है।

और आमजन परेशान घूम रहा है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles