Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पुलिस परिवार के बच्‍चों के स्किल डब्‍लपमेंट- लायब्रेरी, पुलिस कल्‍याण कोचिंग सेंटर जल्द शुरू

  पुलिस परिवार के बच्‍चों के स्किल डब्‍लपमेंट- लायब्रेरी, पुलिस कल्‍याण कोचिंग सेंटर जल्द शुरू गुना/पुलिस पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वा...

 पुलिस परिवार के बच्‍चों के स्किल डब्‍लपमेंट- लायब्रेरी, पुलिस कल्‍याण कोचिंग सेंटर जल्द शुरू


गुना/पुलिस पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा अपने पुलिस परिवार के बच्‍चों के स्किल डब्‍लपमेंट हेतु सराहनीय पहल की जा रही है । इस हेतु उनके द्वारा पुलिस लाईन में एक लायब्रेरी खोले जाने के साथ ही बच्‍चों को शिक्षा के क्षेत्र में उचित गाइडेंस हेतु कोचिंग दिये जाने का निर्णय लिया गया  है । इसके लिये पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा सोमवार को पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में गुना पुलिस बल एवं 26वीं वाहिनी के अधिकारियों, कर्मचारियों के बच्‍चों व उनके परिजनों की एक मीटिंग ली गई, जिसमें अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह‍, डीएसपी ट्राफिक मनोज वर्मा, डिप्‍टी कमाण्‍डेंट 26वीं वाहिनी उत्‍तम तिवारी, एसडीओपी युवराज सिंह चौहान, डीएसपी मुख्‍यालय राजीव गुप्‍ता, रक्षित निरीक्षक राजीव खरे, निरीक्षक शैलेष तिवारी 26वीं वाहिनी गुना आदि अधिकारियों द्वारा पुलिस परिजनों व बच्‍चों से चर्चा कर उनकी शिक्षा व अभिरूचि के बारे जानने के साथ ही बच्‍चों की आवश्‍यकतानुसार पुस्‍तकें लायब्रेरी में संग्रहित रखने के सुझाव लिये गये । इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा बताया कि पुलिस अधिकारी/कर्मचरियों के बच्‍चों को शिक्षा में बेहतर गाईडेंस के लिये पुलिस लाईन गुना में बच्‍चों को कोचिंग दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है और शीघ्र ही पुलिस लाईन गुना में   '' पुलिस कल्‍याण कोचिंग सेंटर '' नाम से कोचिंग व्‍यवस्‍था शुरू की जावेगी, जिसमें बच्‍चों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही कक्षा 10 से लेकर स्‍नातक तक के छात्रों को कोचिंग दी जावेगी, इसमें विभिन्‍न विषय विशेषज्ञों द्वारा फिजिक्‍स, कैमिस्‍ट्री, मैथ, साइंस, साइकोलॉजी, इतिहास, पॉलीटिकल साइंस आदि विषयों को पढ़ाया जावेगा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा बच्‍चों एवं परिजनों से कहा गया कि बच्‍चों की शिक्षा के लिये जो भी प्रयास होंगे वह उनकी ओर से किये जावेंगे एवं शिक्षा को लेकर जिसे भी कोई परेशानी हो तो वह अपनी समस्‍या बतायें जिसे हल करने का पूरा प्रयास किया जावेगा । आज की इस मीटिंग में बच्‍चों के स्किल डब्‍लपमेंट हेतु एक लायब्रेरी खोले जाने एवं बच्‍चों को कोचिंग देने के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई है । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के करीबन 150 बच्‍चे एवं परिजन उपस्थित रहे ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles