Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अपराधियों पर शिकंजा:- पुलिस अधीक्षक की नवीन पहल

  अपराधियों पर शिकंजा:- पुलिस अधीक्षक की नवीन पहल अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति - घुमक्‍कड़, आवारा, संदिग्‍ध आदि लोगों के पुलिस ल...

 अपराधियों पर शिकंजा:- पुलिस अधीक्षक की नवीन पहल

अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति - घुमक्‍कड़, आवारा, संदिग्‍ध आदि लोगों के पुलिस लेगी फिंगर प्रिंट

आधी रात को आवारागर्दी करते मिले ...तो नेफिश पर चेक होगा रिकॉर्ड

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश


गुना/ पुलिस पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि अपराधियों के द्वारा किसी एक स्‍थान पर कोई भी घटना कर वह अपने अपराध से बचने या कोई दूसरी घटना करने या फिर पूर्व के अपराधों में फरारी काटने आदि के उद्देश्‍य से वह अपना मूल निवास छोडकर और अपनी वेशभूषा अथवा नाम बदलकर दूसरे अलग-अलग स्‍थानों पर रहने लगते हैं और उन स्‍थानों पर भी उनके द्वारा गंभीर घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है । एसे लोगों के स्‍थन बदल-बदल कर रहने से पुलिस को उनकी पतारसी करने में काफी परेशानी होती है या फिर जिन‍की पतारसी न होने पाने से ऐसे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जाते हैं और जिससे वह बार-बार अपराध करने लगते हैं, जो मानव समाज में कानून व्‍यवस्‍था के लिये चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं ।

  इस प्रकार के अपराधियों की पहचान हेतु गुना जिले में एक नवीन पहल प्रांरभ की गई है, जिसमें अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस (शून्‍य सहिष्‍णुता) की नीति रखते हुये घुमन्‍तु, घुमक्‍कड़, मुसाफिर, बाहर से व्‍यापार अथवा कामकाज के लिये आये लोगों, किरायेदारों, गुना जिले से बाहर अन्‍य स्‍थानों पर अपराध करने वाले जिले के अपराधियों को संबंधित पुलिस के जिले ले जाते समय, रात्रि गस्‍त के दौरान मिलने वाले संदिग्‍ध व्‍यक्तियों, बाहन चैकिंग के दौरान पाये जाने वाले संदिग्‍ध वाहन चालकों आदि प्रकार के व्‍यक्तियों के गुना पुलिस द्वारा फिंगर प्रिंट लेकर उनका पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नेफिस में सर्च कर अपराधियों की पहचान की जा सकेगी और जिनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी । इसके लिये जिले के समस्‍त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक अभियान के रूप में कार्यवाही कर उपरोक्‍त प्रकार के लोगों के फिंगर प्रिंट लेने हेतु निर्देश दिये गये हैं ।

इनका कहना है

अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि आवारा, घुमक्कड़ आधीरात को सड़कों पर घूमने वाले आवारा किस्म के लोगों व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करें और उनका निवेश पर अपराधिक रिकार्ड भी चेक किया जाए। पुलिस कप्तान ने कहा कि इस तरह अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा साथ ही अपराध और अपराधियों पर भी जल्द लगाम लगेगी। 

राकेश कुमार सगर पुलिस अधीक्षक गुना

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles