Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

लटेरी मक्सूदनगढ़ पुलिस के बीच उलझा मामला नहीं हुई लकड़ी तस्करों पर एफ आई आर दर्ज

  लटेरी मक्सूदनगढ़ पुलिस के बीच उलझा  मामला नहीं हुई लकड़ी तस्करों पर  एफ आई आर दर्ज  पवन कुशवाहा गुना/मक्सूदनगढ़ के सुठालिया रोड बाईपास पर ...

 लटेरी मक्सूदनगढ़ पुलिस के बीच उलझा  मामला नहीं हुई लकड़ी तस्करों पर  एफ आई आर दर्ज



 पवन कुशवाहा गुना/मक्सूदनगढ़ के सुठालिया रोड बाईपास पर लटेरी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के बीच, और लकड़ी तस्करों के बीच, जमकर टकरा हुआ, इस दौरान लकड़ी तस्करों ने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया, वहीं लटेरी वन विभाग की तीन गाड़ियों को फोड़ दिया गया है, जबकि वन विभाग के कुछ कर्मचारी भी पथराव में घायल हुए हैं,  मामले में लटेरी के वन विभाग के अधिकारियों ने मक्सूदनगढ़ वन विभाग के, अधिकारी कर्मचारी की एवं पुलिस की मदद भी ली गई, वही मामले में लटेरी वन विभाग की टीम ने करीब 68 सागुन की लकड़ियां जप्त किया है, और 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, साथी 4 मोटरसाइकिल ओ को भी वन विभाग की टीम ने बरामद किया है,पर हैरानी की बात तो यह रही,की  इस मामले में वन विभाग अधिकारियों द्वारा की जा रही एफ आई आर ना तो मक्सूदनगढ़ पुलिस लिखने को तैयार है  और ना ही लटेरी पुलिस इस f.i.r. को लिखने को तैयार है, वन विभाग के अधिकारियों को बिना f.i.r. लिखवाई ही, मक्सूदनगढ़ से वापस  लौटना पड़ा

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles