Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

समाज का प्रतिभा प्रोत्साहन आगे बढ़ाने की सीख देता है : आईएएस चयनित शुभम यादव

  समाज का प्रतिभा प्रोत्साहन आगे बढ़ाने की सीख देता है : आईएएस चयनित शुभम यादव यादव समाज जिला शिवपुरी के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयो...

 समाज का प्रतिभा प्रोत्साहन आगे बढ़ाने की सीख देता है : आईएएस चयनित शुभम यादव


यादव समाज जिला शिवपुरी के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, दर्जन भर शास. अधिकारियों का हुआ सम्मान


शिवपुरी /वैसे तो जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्षों से जूझना पड़ता है लेकिन जब सफलता मिल जाए तो प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह अन्य बच्चों को भी आगे बढऩे की सीख देता है,



यादव समाज के रूप में मुझे आईएएस में चयनित होने पर जितना गर्व है उससे कहीं ज्यादा मेरे अपने समाज सहित अंचल शिवपुरी को पूरे प्रदेश और देश से कहीं ज्यादा खुशी है, ऐसा मेरा मानना है, आईएएस में चयन होने के लिए कोविड के दौर से मेरी तैयारी रही है और उसमें भी तीन साल बाद 23 मई 2023 को आए यूपीएससी परीक्षा परिणाम ने यह सफलता प्रदान की, जिसके प्रति मैं समस्त यादव समाज सहित अपने माता-पिता, गुरूजन और मोटिवेट करने वाले हरेक व्यक्ति का आभारी हूं जिसका ऋण कभी नहीं चुका पाउंगा। जीवन में आगे बढऩे की यह सीख दी शिवपुरी जिला मुख्यालय के आईएएस में चयनित शुभम यादव ने जो स्थानीय होटल मातोश्री में यादव समाज जिला शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए अपने आईएएस में चयन को लेकर अपने अनुभव को यहां सांझा कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में आईएएस में चयनित शुभम यादव सहित उनके माता-पिता का भी यहां यादव समाज जिला शिवपुरी के द्वारा माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में यादव समाज के दर्जन भर से अधिक शासकीय अधिकारियों का भी सम्मान किया गया जिसमें एसडीएम ईसागढ़ विजय यादव, एसडीएम पिछोर ब्रजेंद्र यादव, एसडीओपी कोलारस विजय सिंह यादव, टीआई देहात विकास यादव, टी आई बैराड़ नवीन यादव, नशा मुक्त अभियान को चलाने वाले टी आई धर्मेंद्र यादव, सूबेदार यातायात रणवीर यादव, सब इंस्पेक्टर जय सिंह यादव ,विवेक यादव, राघवेंद्र यादव, विनोद यादव, अमित यादव इनकम टैक्स ऑफिसर आदि का यादव समाज के बंधुओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रीकृष्ण-राधे की ध्वजा पताका पहनाकर शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजन एवं सफल संचालन कल्याण सिंह यादव (बंटीभैया)ने किया जबकि आभार प्रदर्शन उपेंद्र यादव के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे। 

यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में यादव समाज के शासकीय अधिकारियों ने अपने अनुभवों को यहां सांझा किया और आगे बढऩे वाले बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles