Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खनियाधाना ब्लॉक में 27 जुलाई को रैली एवं ज्ञापन

  वन भूमि अधिकार एवं जन समस्याओं को लेकर एकता परिषद की खनियाधाना ब्लॉक में 27 जुलाई को रैली एवं ज्ञापन                                     ...

 वन भूमि अधिकार एवं जन समस्याओं को लेकर एकता परिषद की खनियाधाना ब्लॉक में 27 जुलाई को रैली एवं ज्ञापन   


                                                               शिवपुरी/ एकता परिषद शिवपुरी  के जिला समन्वयक अनिल उत्साही ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया  समानता सामूहिक ता न्याय एवं शांति सद्भावना के आधार पर शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के बीच कार्यरत गांधीवादी जन संगठन की ग्राम चौपाल की मीटिंग दिनांक 19 जुलाई 2023 को को ग्राम धर्मपुरा खनियाधाना ब्लॉक में आयोजित की गई थी इस ग्राम चौपाल में 20 25 ग्रामों के सहरिया जनजाति आदिवासी वर्ग के महिला पुरुषों ने भाग लिया था इस ग्राम चौपाल में गंभीर जन समस्या निकलकर सामने आई इसमें 13 दिसंबर 2005 के पूर्व से कब्जा धारी वन भूमि किसानों को बेदखल करना वन अधिकार अधिनियम के तहत वन भूमि पट्टे की कार्रवाई नहीं करना वृक्षारोपण एवं नर्सरी स्थापना हेतु वन विभाग द्वारा प्रेरित नहीं करना आदिवासियों के कब्जे वाली बन भूमि पर वन विभाग द्वारा जबरन प्लांटेशन करना आदिवासियों की राजस्व भूमि पर गांव के बाहुबली दबंगों द्वारा अवैध कब्जे करना पटवारियों द्वारा मृतक किसानों के  नामांतरण एवं सीमांकन नहीं करना दो-तीन महीनों से आदिवासी महिलाओं को पोषण आहार की राशि का वितरण नहीं होना एवं उचित मूल्य की दुकानों से दो-तीन माह की सामग्री का वितरण नहीं होना राजस्व भूमि के पट्टा धारियों की भूमि सीमांकन नहीं करना जैसी ज्वलंत समस्याएं निकल कर सामने आई थी इस ग्राम चौपाल मीटिंग में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री रन सिंह सिंह परमार जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री डोंगर भाई भी उपस्थित थे ग्राम चौपाल में उपस्थित सभी सहरिया आदिवासी समाज के चुने हुए पंच सरपंच मुखिया  पटेल प्रधानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया जन समस्याओं के निराकरण के लिए रैली के माध्यम से ज्ञापन पत्र श्रीमान एसडीएम महोदय पिछोर को प्रस्तुत किया जाए इसी क्रम में एकता परिषद के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर के जन समस्याओं का संकलन कर रहे हैं जिनके आधार पर ज्ञापन पत्र तैयार करके एक निश्चित समय सीमा मे सहरिया जनजाति आदिवासी बर की समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन श्रीमान एसडीएम महोदय पिछोर को प्रस्तुत किया जाएगा इस रैली में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री रन सिंह परमार जी प्रदेश अध्यक्ष श्री डोंगर भाई जिला प्रभारी राम प्रकाश शर्मा जिला समन्वयक अनिल उत्साही एवं एकता परिषद के पूरे जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles