Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हीरो है जिला पंचायत के अधिकारी उमराव मरावी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से किया था सम्मानित शासन हित में जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच सचिव से जमा कराई 28 लाख वसूली

  हीरो है जिला पंचायत के अधिकारी उमराव मरावी शासन हित में जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच सचिव से जमा कराई 28 लाख वसूली, अधिकारी हो तो उमराव मरावी...

 हीरो है जिला पंचायत के अधिकारी उमराव मरावी शासन हित में जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच सचिव से जमा कराई 28 लाख वसूली, अधिकारी हो तो उमराव मरावी जैसा                             


                                      शिवपुरी / अधिकारी हो तो उमराव मरावी जैसा जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सरकारी अधिकारी की जिन्होंने शासन हित में 28 लाख रुपए की राशि जमा कराई है यहां बता दें कि जब शिवपुरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे तो उन्होंने गलत काम करने वाले सरकारी अधिकारियों को मंच से सस्पेंड कर दिया था जिसमें तत्कालीन नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन

अधिकारी शैलेश अवस्थी थे लेकिन इसी मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी को भरे मंच पर शाबाशी दी थी और उन्हें अच्छे कार्यों के लिए मंच पर सम्मानित किया गया था जैसा कि सभी को मालूम है

शिवपुरी जिला मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर पहले पायदान पर है इस शहर में सरकारी अधिकारी मोटी रकम देकर पदस्थापना कराते हैं ऐसा पूर्व में देखा गया है इसी क्रम में जिले भर में जिन सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायकों ने बिना काम के ही सरकारी राशि निकाल ली और धरातल पर कोई काम

नहीं कराए गए इसी  क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मरावी ने धारा 92 के तहत जो वसूली जमा कराई है उसमें पीतम लाल वर्मा सचिव ग्राम पंचायत कनाखेड़ी जनपद पोहरी 138397, ज्ञानाबाई जाटव  ग्रामपंचायत बारा जनपद शिवपुरी      10000, सीमा सरपंच इंदरगढ़ नरवर,38226 संतोष शर्मा सचिव इंदरगढ़ नरवर 38226 निर्भय रावत रोजगार सहायक इंदरगढ़ नरवर 38226 श्री लाल

धाकड़ सचिव बैरसिया कोलारस 106572 परमानंद लोधी सचिव गिदोरा बदरवास 65000 शिमला धाकड़ सरपंच अतवई पोहरी 293500 किरण यादव सरपंच रेबई पिछोर  132500 श्री राम लोधी सचिव भगवा बदरवास 79459 धर्मेंद्र चतुर्वेदी जामखो शिवपुरी 75000 , सेवाराम सरपंच जामखो शिवपुरी 45000, सेवाराम सरपंच जामखो शिवपुरी 30000, पार्वती रावत बासगढ़ करैरा 55920, रामकृष्ण धाकड़ सचिव चकरा कोलारस 199200, परमानंद लोधी सचिव  गिदोरा बदरवास 65000, कमर लाल लोधी  गिदोरा बदरवास 20000, शंभू सिंह यादव  गढ़ कोलारस 95371, राजेंद्र बरेला सरपंच काना खेड़ी पोहरी 70000, रोशन वशिष्ठ  सचिव बारा शिवपुरी 152990, राम श्री आदिवासी सरपंच  ख्यादाकला शिवपुरी 10000, बनवारी धाकड़ सरपंच खादी शिवपुरी 1150, दिनेश यादव रोजगार सहायक मांगरोल बदरवास 200000, रुकिया  बाई आदिवासी सरपंच  धौरा पिछोर 8000, मुलायम लोधी सचिव धौरा पिछोर 8000, मनीषा रघुवंशी सरपंच अनंतपुर कोलारस 75000, जगदीश रघुवंशी सचिव अनंतपुर कोलारस   75000, फूल सिंह केवट सचिव बमरा पिछोर 30000, मुकेश रावत सचिव आडर करेरा 32280, अनीता जाटव सरपंच गूरीछा पोहरी 25000, राधे लाल लोधी सचिव  बदरखा पिछोर 55754, खुशीराम प्रजापति सरपंच  बदरखा पिछोर 55754, लखन परिहार सरपंच  सिकरावदा शिवपुरी 32500, प्रबल प्रताप सिंह सचिव बगोदा पोहरी 227500 आदि ने सरकारी धन जमा कराया है जो राशि जिला पंचायत कार्यालय में जमा हुई है उसका कुल आंकड़ा है अंको में 2807025 यानी 28 लाख 7 हजार ₹25 है

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles