Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

झूठेे आरोपो की निष्पक्ष जांच कराने के लिए तीन नाबालिक बच्चो को लेकर एस पी आफिस पंहुची बुजुर्ग मां

  अपने बेटे पर लगे झूठेे आरोपो की निष्पक्ष जांच कराने के लिए तीन नाबालिक बच्चो को लेकर एस पी आफिस पंहुची बुजुर्ग मां                       ...

 अपने बेटे पर लगे झूठेे आरोपो की निष्पक्ष जांच कराने के लिए तीन नाबालिक बच्चो को लेकर एस पी आफिस पंहुची बुजुर्ग मां     


                                                                 शिवपुरी /एक मां अपने बेटे पर लगे झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच करने के लिए शिकायत लेकर पहुंची है। महिला अपने बेटे के तीनों नाबालिक बच्चों को लेकर पहुंची थी, महिला ने बताया है कि बेटी की शादी हो चुकी थी लेकिन किसी कारण से उसकी पत्नि की मौत हो गई है अब में ही उसके बच्चों का पालन पोषण करती हूॅं। लेकिन अब मेरे बेटे पर गांव की ही रहने वाली एक महिला ने मेरे बेटे पर झूठा 376 का मामला दर्ज करवा दिया है में इसकी निष्पक्ष जांच करना चाहती हूॅं।

जानकारी के अनुसार ग्राम मोहनी   कॉलोनी नरवर की रहने वाली प्रेमबाई परिहार पति मातादीन परिहार हाल निवासी ग्राम पनघटा नवोदय विद्यालय के पास नरवर तहसील व थाना नरवर ने बताया है कि मेरे पास में निवास करने वाली महिला मधु उर्फ ममता वरार पति कल्याण बरार द्वारा मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को आये दिन मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही मेरे पुत्र पर पुलिस थाना नरवर में गलत तथ्यों के आधार पर झूठा धारा 376 का प्रकरण दर्ज करवा दिया है में चाहती हूॅं की उसकी निष्पक्ष जांच हो, जब तक जांच नहीं की जाती तब तक मेरे बेटे की गिरफ्तारी न की जाए, इस महिला ने कई लोगों पर झूठा मामला दर्ज करवा रखा है।

इस महिला के खिलाफ नरवर थाने में भी मामला दर्ज है

पुलिस थाना नरवर में दिनांक 8.03.2021 को रजनी पनि नरेन्द्र उर्फ सोनू बाथम, आयु 30 वर्ष ने रिपोर्ट की थी, जिसका प्रकरण करैरा न्यायालय में प्रकरण चलाया। क्योंकि आरोपी महिला मधु उर्फ ममता बरार, बहन लक्ष्मी, भाई भरत बरार तीनो ने मिलकर गंदी गंदी गालियां दी थी, और पटक पटकर कर मारा था। व उक्त महिला ने रजनी के पेट पर लात मारी थीं, जिससे उसके पेट में पल रहा बच्चा पेट में ही मर गया। जिसका प्रकरण पुलिस थाना करैरा में पंजीबद्ध हुआ था। जो न्यायालय में विचाराधीन है।

महिला के द्वारा टावर पर चढ़कर जान देने की कि थी कोशिश

महिला मधु उर्फ ममता वरार के द्वारा नवोदय विद्यालय के पास स्थित टावर पर चडकर दिनांक 18.07.2023 को जान देने की कोशिश की गई थी महिला का कहना था कि में जितेंद्र से प्यार करती हूं उसको बुलाये तभी में नीचे उतरूगी जिसके बाद नरवर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर किसी तरह से महिला को टावर से नीचे उतारा था

प्रेम बाई ने बताया की यह महिला इस प्रकार के कार्य करने की आधी हैं,व टॉवर पर इसलिए चढ़ी थी, कि वह मेरे पुत्र जितेन्द्र को बुलाने की बोल रही थीं। जबकि मेरे पुत्र का उक्त महिला से कोई संबंध नहीं था। और अवैध बसूली करने के उद्देश्य से उसको परेशान कर रही थी, एवं इसके द्वारा प्रशासन से टॉवर से नीचे उतरकर पांच लाख रुपये या दो बीघा जमीन की मांग की थी, जिसकी जानकारी प्रशासन को है।

उक्त महिला के द्धारा जितेन्द पर धारा 376 जैसी कई धाराओं में मामला दर्ज करवा दिया है जिसकी निष्पक्ष जांच कराने के लिए आज उसकी मां एक शिकायती आवेदन व तीन छोटे बच्चों को लेकर एस पी ऑफिस पहुंच हुई थी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles