Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पूछता है शिवपुरी...? केंद्र में और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार सांसद विधायक अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद भाजपा के फिर विकास से कोसों दूर क्यों है शिवपुरी...?

  पूछता है शिवपुरी...?  केंद्र में सरकार भाजपा की...? मध्य प्रदेश में सरकार भाजपा की..? सांसद भाजपा के..? विधायक भाजपा की..? नगर पालिका अध्य...

 पूछता है शिवपुरी...? 











केंद्र में सरकार भाजपा की...?



मध्य प्रदेश में सरकार भाजपा की..?


सांसद भाजपा के..? विधायक भाजपा की..? नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा की..?


नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा की...? शहर की जनता ने वोट दिए भाजपा को..? फिर विकास से कोसों दूर क्यों बनी है शिवपुरी..? मध्यप्रदेश में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद केपी यादव मंत्री और विधायिका यशोधरा राजे सिंधिया नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा शिवपुरी के विकास को लेकर क्यों नहीं है चिंतित...? रिपोर्ट विनोद विकट शिवपुरी                      एंकर / इंडिया आज तक ने शहर के विकास को लेकर पड़ताल की है जिसमें शिवपुरी शहर विकास को लेकर ना सिर्फ कोसों दूर बना हुआ है बल्कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते एवं अपना स्वार्थ सिद्ध करने पर उपेक्षा का शिकार बना हुआ है निर्वाचित नगर पालिका परिषद को लगभग 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है बावजूद इसके नगर के 39 वार्ड   विकास की राह देख रहे हैं प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई पानी बिजली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आम जनता तरस रही है शहर के अधिकांश मुक्ति धामों में बिजली ना होने अंधेरा पसरा हुआ है तो वही मुक्तिधाम में बरसात के दिनों में  तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार करने के लिए लोग परेशान बने हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका की संपत्ति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले ही विधायक निधि के पानी के टैंकर चोरी हो गए थे इसके साथ ही सांसद निधि के पानी के टैंकर क्षतिग्रस्त हालत में देखे गए इन दोनों ही मामलों में मंत्री और विधायिका यशोधरा राजे सिंधिया एवं सांसद के पी यादव ने नाराजगी व्यक्त की है विधायक निधि के टैंकर नगर पालिका में पिछले 15 वर्षों से ठेकेदारी कर रहे ठेकेदार अर्पित शर्मा के पास मिले हैं इस तरह के घटनाक्रमों से ऐसा लगता है कि नगरपालिका प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि नपा की संपत्ति को गंभीर नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम आवास योजना भी शिवपुरी में दम तोड़ चुकी है इस योजना के तहत 20 19 तक गरीब जनता को पीएम आवास योजना का लाभ मिलना था लेकिन 20:23 तक इस योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिला है एक और महत्वाकांक्षी योजना सीवर प्रोजेक्ट की है इस योजना का लाभ भी शिवपुरी की जनता को नहीं मिल रहा है इस प्रोजेक्ट की हमें अभी 21 माह थी लेकिन 114 माह बीत जाने के बाद भी सीवर प्रोजेक्ट शिवपुरी में शुरू नहीं हुआ विकास ना होने पर कांग्रेसी पार्षदों ने बीते 1 वर्ष में सड़कों पर झाड़ू लगाकर विरोध जताया है भैंस के आगे बीन बजा कर रैली निकाली है तो वही अपने वार्ड से नगर पालिका ऑफिस तक दंडवत रेली और धरना के माध्यम से भी विरोध किया गया है पूर्व में नगर पालिका शिवपुरी मे पदस्थ रहे मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेश अवस्थी को पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से सस्पेंड कर दिया था इसके बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर डॉ केशव सगर वर्तमान में पदस्थ है पिछले एक मैं विकास ना होने पर इंडिया आज तक से बातचीत में नगरपालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति एवं नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि राम जी व्यास क्या कुछ कहा है आपको बताते हैं

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles