Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

वन विभाग के गणेशखेड़ा बीट के जंगलों से खैर के पेड़ों की अवैध कटाई कर खेती का प्रयास जारी

  वन विभाग के गणेशखेड़ा बीट के जंगलों से खैर के पेड़ों की अवैध कटाई कर खेती का प्रयास जारी  देवेन्द्र शर्मा,  बदरवास । शिवपुरी जिले के कोलारस ...

 वन विभाग के गणेशखेड़ा बीट के जंगलों से खैर के पेड़ों की अवैध कटाई कर खेती का प्रयास जारी 


देवेन्द्र शर्मा,  बदरवास । शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास वन विभाग के गणेश खेड़ा बीट सब रेंज के अंतर्गत आने वाले सोनपुरा, उन्हाई, मानपुरी, बसाई, गणेशखेड़ा बीट के जंगलों में हरे भरे खैर के पेड़ों की अवैध रूप से वन विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ तथा अवैध उगाई के चलते खैर के पेड़ों की कटाई का दस्तूर जारी है।

जानकारी के अनुसार बदरवास वन विभाग के अंतर्गत आने वाली सब रेंज गणेश खेड़ा बीट में वन विभाग के ही आला अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की मिली भगत से यह कार्य बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है ग्रामीणों का तो यहा तक का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की अवैध बसूली के चलते वन विभाग का भट्टाधार हो गया है  अधिकारी की सह पर हरे भरे खैर के जंगलों को कटवाया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि डिप्टी रेंजर एवं कर्मचारी के द्वारा हमारे जंगलों में खैर के पेड़ों की अना धुंध कटाई को अपना आशीर्वाद दिया गया है कुछ लोगो द्वारा डिप्टी रेंजर एवं कर्मचारी से मिलकर उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कुछ पैसों के लालच में अपना जमीर तक बेच देते है यह तो जंगल है लालच में कीमती एवं अनमोल जंगलों को नष्ट करने का काम किया जा रहा है ग्रामीणों का तो यहा तक का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा बटाई से जंगलों को कटवाया जा रहा है जिससे अतिक्रमण कर भूमि पर खेती की जा सके।

बता दे कि यह पहला मामला नहीं है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुरा, बसाई, गणेशखेड़ा, मानपुर, उन्हाई आदि ग्रामों से लगी वन विभाग की हजारों एकड़ वन भूमि पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बटाई के लालच में वन विभाग की भूमि पर खेड़े पेड़ों को कटवाकर वन भूमि पर अवैध कब्जा करवाकर खेती की जा रही है वर्तमान में भी मानपुर से लेकर सोनपुरा, बसाई, उन्हाई, गणेशखेड़ा में हजारों बीघा वन भूमि को साफ कर खेती की जा रही है जो कुछ बची हुई वन भूमि है उसे भी कुछ सालों के अंदर साफ कर उक्त भूमि पर खेती किये जाने के लालच में वन भूमि पर खडे़ खैर के पेड़ों को काटा जा रहा है इस बात की जानकारी वन विभाग बदरवास से लेकर जिले में बैठे वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी होने के बाबजूद वन भूमि का अवैध अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है इससे पूर्व भी उक्त वन विभाग के अंतर्गत आने वाले गणेशखेड़ा सब रेंज में अवैध रूप से खैर के पेड़ों की कटाई गई है परन्तु इस ओर जीम्मेदारों का ध्यान तक नहीं जाता है

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles