Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कल्याणपुर और सिलरा सहित अन्य घाटो पर हो रहे अबैध रेत उत्तखनन

  सिंध और महुअर नदी पर करेरा छेत्र् मे बेखौफ फर्राटे भरती हुई सफेदपोशो की पंडुब्बी एक्सप्रेस भाजपा के राज मे रेत माफियाओ के हौसले बुलंद बंदू...

 सिंध और महुअर नदी पर करेरा छेत्र् मे बेखौफ फर्राटे भरती हुई सफेदपोशो की पंडुब्बी एक्सप्रेस


भाजपा के राज मे रेत माफियाओ के हौसले बुलंद बंदूक की नोक पर हो रहा रेत का अबैध कारोबार 

कलेक्टर का आदेश रेत माफियाओ ने टांगा खूटी पर

रेत माफियाओ द्वारा 2000 रूपए प्रति ट्रेक्टर टोकन और ललितपुर उत्तरप्रदेश की फर्जी रॉयल्टी दे देकर कर रहे है लाखो की अबैध बसूली रोज भर रहे है अनगिनत ट्रेक्टर और सैकड़ो डम्पर 

आखिर किस अधिकारी और नेता के इशारे पर चल रहा है अबैध रेत का काला धंधा

राजश्व और पुलिस एबं सफेदपोशो की मिलीभगत से फर्राटे भर रहा है अबैध रेत का काला कारोबार इसीलिए नहीं लग पा रही लगाम

संजीव पुरोहित,सम्पादक

शिवपुरी। मध्यप्रदेश मे करेरा बिधानसभा अबैध रेत उत्तखनन के नाम से काफी समय से बिख्यात है ऐसा कोई भी समाचार पत्र और कोई भी टीव्ही चैनल नहीं होगा जिसने करेरा बिधानसभा की अबैध रेत उत्तखनन की खबरें प्रकाशित न की हो और समूचे प्रदेश मे चर्चित न किया हो सैकड़ो बार समाचार प्रकाशन के बाद भी आज दिनांक तक कोई भी अधिकारी या नेता,मंत्री,बिधायक इस अबैध रेत उत्तखनन के काले कारोबार को बंद कराने की हिम्मत नहीं जुटा सका आखिर कौन है वो मंत्री कौन है वो बिधायक कौन है वो पुलिस और राजश्व का अधिकारी जिसकी सेह पर हो रहा है आज भी नियमबिरुद्ध रेत का अबैध धड़ल्ले से खुल्लमखुल्ला कारोबार आखिर किसकी सेह पर है रेत माफियाओ के होशले बुलंद आखिर क्यू कोई भी पुलिस और राजश्व का अधिकारी इन रेत माफियाओ की नाक मे नकेल नहीं कस पाता ऐसे सैकड़ो सबाल है जो जिले भर की मीडिआ और करेरा बिधानसभा की जनता के दिमाग मे बार बार रह रहकर दिन मे बीसो बार आते है खबरनबीशो की माने तो रेत उत्तखनन करने वाले छेत्र के समीप ग्रामो मे निबास करने वाले लोगो द्वारा हर दिन सैकड़ो बार चर्चा करते सुना जा सकता है की भाजपा के शासन मे इतना खुल्लमखुल्ला अबैध रेत का कारोबार कैसे चल रहा है क्यू कोई रोकने की हिम्मत नहीं कर पाता क्या ऐसे अबैध कारोबारो की दम पर हि 2023 मे भाजपा विजय श्री का ताज़ पहन पाएगी।

*कल्याणपुर,सिलरा और अन्य घाटो पर रेत माफिया कर रहे की खुलेआम धड़ल्ले से नियमबिरुद्ध महुअर और सिंध नदी का सीना छलनी*

अगर बात करे कल्याणपुर की सिंध नदी के घाटो पर हो रहे नियमबिरुद्ध रेत के अबैध कारोबार की तो ये कोई नई बात नहीं है सैकड़ो बार प्रकाशन और छापों के बाद भी अनबरत यहां रेत उत्तखनन की दास्तान रेत माफियाओ द्वारा लिखी जा रही और अगर खबरनबीशो की माने तो महुअर नदी का सिलरा और सिंध नदी के कल्याणपुर मे अबैध नियमबिरुद्ध रेत का कारोबार आज भी खुलेआम धड़ल्ले से हो रहा है कई घाटो पर पन्डुब्बिया डाल डाल कर बड़ी बड़ी मशीनो से सैकड़ो डम्पर रेत भरकर निकाली जा रही है वो भी खुलेआम थानो के सामने से और हाइबे पर सैकड़ो डम्पर रेत से भरे हुए निकलते देखे जा सकते है लेकिन ताज्जुव की बात है की आज तक पूरी करेरा बिधानसभा को ये कल्याणपुर और सिलरा एबं अन्य घाटो पर हो रहा रेत माफियामो द्वारा अबैध रेत का काला कारोबार दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस और राजश्व के किसी भी अधिकारी को ये दिखाई क्यू नहीं दे पाता ये बहुत हि चिंतनीय पह्लू है या फिर हम यह कह सकते है की भजकलदाराम के चलते देखना उचित नहीं समझा जा रहा है।

*पुलिस एबं राजश्व सहित भाजपा के करेरा बिधानसभा के समस्त पदाधिकारी कल्याणपुर सिलरा और अन्य घाटो पर हो रहे रेत के अबैध उत्तखनन पर मौन ब्रत क्यू साधे हुए है*

अगर सूत्रों की माने तो करेरा बिधानसभा के अंदर भाजपा के बहुत बड़े बड़े पदाधिकारी है जो बड़े बड़े उच्च पदो पर आसीन है और पुलिस एबं राजश्व बिभाग के अधिकारी भी करेरा तहसील मे पदस्थ है पर कल्याणपुर सिलरा और अन्य घाटों से हो रहे अबैध नियम बिरुद्ध रेत उत्तखनन पर कन्नी काटकर चुप्पी साधे फिरते है और आँख बंदकर रेत माफियाओ के द्वारा फर्राटे भर रही रेत उत्तखनन की पंडुब्बी एक्सप्रेस को हरी झंडी बता रहे है खबरनबीशो की माने तो पुलिस राजश्व और भाजपा के नेताओ के इशारो पर ये अबैध रेत का काला कारोबार हो रहा है इसीलिए खुल्लमखुल्ला और धड़ल्ले से हो रहा है।

कल्याणपुर और सिलरा सहित अन्य घाटो पर हो रहे अबैध रेत उत्तखनन पर छुटमुट कार्रवाहियो के बीच नौकरी और कलम बचाने की जद्दोजहद मे की जाती रही है छते चौमासे कार्रवाहिया

शिवपुरी /अगर पुलिस और राजश्व बिभाग के द्वारा करेरा बिधानसभा मे हो रहे अबैध नियमबिरुद्ध रेत के अबैध उत्तखनन पर कारवाही की बात करे तो मीडिआ द्वारा ज्यादा मुद्दा उठाने पर छोटी सी कारवाही  कभी कभार कर दी जाती है जिससे की पुलिस और राजश्व के अधिकारी छ्पास और फुटास मे अपने नंबर बढ़ाते रहते है लेकिन फिर महज चंद दिनों बाद ही इन रेत माफियाओ को रेत उत्तखनन के लिए हरी झंडी बताना शुरु कर देते और फिर शुरु हो जाता है अबैध रेत उत्तखनन का कारोबार खुल्लमखुल्ला और बेखौफ।

गुजारिश Madhya Pradesh मे भाजपा की सरकार काफी बर्षो से अपना स्थाइत्व जमाए हुए बैठी है और एक न एक लाखो करोड़ो रुपय के घोटाले भी हर रोज निकलकर आ रहे जो जिनको लेकर बिपक्ष मे हल्ला गुल्ला होता रहता है लेकिन इस बार कोंग्रेश कोई भी मुद्दा हाथों से नहीं जाने दे रही है इसी बीच प्रदेश मे अबैध उत्तखनन के लिए बिख्यात शिवपुरी जिले की करेरा बिधानसभा मे हो रहे अबैध रेत उत्तखनन पर भाजपा और प्रशासन की चुप्पी और मूक बनकर रेत माफियाओ को खुला समर्थन देना कही न कही बिपक्ष को चुनाबी बर्ष मे एक बड़ा मुद्दा देने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है गुजारिश है की कलेक्टर शिवपुरी संज्ञान ले और कुछ दिवस पूर्व जारी किये गये अपने आदेश पर तामीली कराने के लिए पुलिस एबं राजश्व के अधिकारियों को निर्देशित करे जिससे की चुनाबी बर्ष मे आमजनता मे भाजपा के बेहतर सुशासन के प्रति और भाजपा के प्रति पल पल खो रहा विश्वास द्वारा जिंदा हो सके जगाना हमारा काम है न जागो तो सुबह सूरज दूसरी दिशा से भी निकल सकता है


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles