Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अनुसूचित जाति की मांग को लेकर टीकमगढ़ में रजक समाज ने किया प्रदर्शन

  टीकमगढ़ आज दिनांक 10 /9 /2023  ग्वालियर /संयुक्त मोर्चा रजक समाज मध्य प्रदेश के नेतृत्व में रजक समाज  अनुसूचित जाति की लंबित मांग को लेकर ...

 टीकमगढ़ आज दिनांक 10 /9 /2023


 ग्वालियर /संयुक्त मोर्चा रजक समाज मध्य प्रदेश के नेतृत्व में रजक समाज  अनुसूचित जाति की लंबित मांग को लेकर संत गाडगे के पार्क


सागर रोड स्थित निषाद भवन टीकमगढ़ से दोनों महापुरुसो को माल्यार्पण करने के पश्चात एक विशाल रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय

के सामने धरना स्थल पर रैली का समापन किया एवं वही धरना स्थल से प्रदेश की मौजूदा सरकार के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी चौहान को संपूर्ण मध्य प्रदेश की रजक धोबी समाज की ओर से एक संदेश दिया की हमारे समाज को संपूर्ण मध्य प्रदेश में 1976 गजट के अनुसार क्षेत्रीय बंधन हटाकर

2023 विधानसभा चुनाव के पहले तक  अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए, इसी के साथ मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों से आए संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ने शिवराज सरकार को एक चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के पहले तक हमारे समाज को अनुसूचित जाति में शामिल

नहीं किया गया उसे उसका जन्मजात अनुसूचित जाति के अधिकार नहीं दिया गया तो संपूर्ण मध्य प्रदेश की रजक धोबी समाज विधानसभा चुनाव में 35 लाख मतदाता इस सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित होगी, साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी की आशीर्वाद यात्रा टीकमगढ़ आगमन पर समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग दोहराई जाए धरना प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा रजक समाज मध्य प्रदेश के प्रदेश युवा संयोजक मोनू लक्ष्मण रजक जी, जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल रजक एवं युवा जिला अध्यक्ष श्री ऋतिक रजक दिलीप रजक संदीप रजक महेश वैरवार जबलपुर से केसलाल रजक बाली रजक आर . डी.रजक प्रेमलाल बाथारे कैलाश नहर भोपाल, बालवीर  निबोरिया मनोज राजेश रजक बीना, संतराम रक्षक सागर, रोहित राज पृथ्वीपुर लक्ष्मी रजक जी जगदीश रजक राजू रजक सहित प्रदेश के सभी जिलों से एवं दूर दराज से अन्य सैकड़ो समाज जैन शामिल रहे रजक समाज का धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश की मौजूदा सरकार रजक समाज की अनुसूचित जाति की लंबित मांग का समाधान नहीं करती तब तक समाज इस धरने को समाप्त नहीं करेगी !

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles