Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खतरों के खिलाड़ी रहे हैं सुरेश सिंह सिकरवार

  खतरों के खिलाड़ी रहे हैं सुरेश सिंह सिकरवार: अंतिम रात और SSS ने 20 पुलिसकर्मियों का हुलिया बदलकर ब्लैक कमांडो में तब्दील कर संभालें 10 हज...

 खतरों के खिलाड़ी रहे हैं सुरेश सिंह सिकरवार: अंतिम रात और SSS ने 20 पुलिसकर्मियों का हुलिया बदलकर ब्लैक कमांडो में तब्दील कर संभालें 10 हजार उपद्रवी


मध्यप्रदेश/ में चुनावी तिथि का आगाज हो चुका है। दोनों ही पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई हैं। ऐसे में पुलिस के लिए निष्पक्ष चुनाव और लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखना बड़ी चुनौती है। पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार बताते हैं कि एक चुनाव ऐसा था जिसमें हारने वाले प्रत्याशी ने परिणाम के दिन अपने समाज के 10 हजार उपद्रवियों की भीड़ एकत्रित कर परिणाम की घोषणा के बाद शहर का सौहार्द बिगाड़ने की प्लानिंग कर रखी थी। सिकरवार बताते हैं कि बात सन 1993 की है जब गुना जिले की चांचौडा सीट से देवेंद्र सिंह रघुवंशी और शिवनारायण मीणा चुनाव लड़ें थे। इस दौरान सुरेश सिंह सिकरवार पुलिस कोतवाली गुना के टीआई थे। बता दें कि चुनाव का परिणाम शिवनारायण मीणा के पक्ष में जाने की हवा थी। इस बात का अंदाजा उस समय के दबंग नेता रहे देवेंद्र सिंह रघुवंशी और उनके समर्थकों को था। ऐसे में परिणाम आने पर रघुवंशी समाज के लगभग 10 हजार उपद्रवी लोग काला टीका लगाए शहर की सड़कों पर उतरकर गुना का हिंसक इतिहास लिखने को आतुर थे। परिणाम आने में 1 अंतिम रात का समय था। पूरी जिम्मेदारी गुना पुलिस के कंधों पर थी। तात्कालिक स्थितियों को देखते हुए उस समय के आईजी एनके त्रिपाठी एवं एसपी सुरेश शर्मा ने लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखने का जिम्मा कोतवाली टीआई सुरेश सिंह सिकरवार को सौंपा था। सिकरवार ने रात को ही अपने गुना पुलिस के 20 पुलिस कर्मियों का हुलिया बदलकर उन्हें दिल्ली की स्पेशल कमांडो फोर्स में तब्दील कर दिया। नतीजा यह रहा कि जैसे ही सुबह पुलिसिया खबरियों के जरिए बाहर से आई स्पेशल कमांडो फोर्स की खबर पूरे गुना शहर में आग की तरह फ़ैल गई। जिसमें लोगों को पता चला कि इस कमांडो फोर्स को काला टीका लगाए जो भी मिलेगा उसे देखते ही गोली से भून दिया जाएगा। गुना के एसपी रहे सुरेश शर्मा ने इस स्पेशल कमांडो फोर्स के संदर्भ में जब टीआई सुरेश सिंह सिकरवार से पूछा तो सिकरवार ने बताया कि ये स्पेशल कमांडो गुना पुलिस के ही जांबाज सिपाही हैं। जिन्हें मैंने अपनी सूझबूझ से स्पेशल कमांडो फोर्स में तब्दील कर चुनाव परिणाम के दिन शहर में लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखने के लिए तैयार किया है। 

उल्लेखनीय है कि टीआई सुरेश सिंह सिकरवार ने उसी अंतिम रात को ही 20 जोड़ी स्पेशल कमांडो ड्रेसों के रूप में काले पेंट शर्ट तैयार कराए और पुलिस लाइन से एसएलआर के साथ उन्हें खुली जीप में बैठाकर गुना शहर में छोड़ दिया। जिसके बाद हर कोई स्पेशल कमांडो देख सकते में रहा और गुना शहर का माहौल चुनाव परिणाम के बाद भी पूरी तरह शांतिपूर्ण बना रहा।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles