Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जनपद शिवपुरी में पिछले चुनाव में हुए कम मतदान वाले मतदान केन्द्रो पर खेल खेल में समझा रहे मतदान का महत्त्व

  जनपद शिवपुरी में पिछले चुनाव में हुए कम मतदान वाले मतदान केन्द्रो पर खेल खेल में समझा रहे मतदान का महत्त्व जनपद शिवपुरी में मतदाता जागरूकत...

 जनपद शिवपुरी में पिछले चुनाव में हुए कम मतदान वाले मतदान केन्द्रो पर खेल खेल में समझा रहे मतदान का महत्त्व







जनपद शिवपुरी में मतदाता जागरूकता हेतु मनाया जा रहा खेल सप्ताह

शिवपुरी /कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप नोडल उमराव सिंह मरावी के निर्देशन में शिवपुरी जनपद में हर रोज नए नए तरीको से मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है , सर्वप्रथम सबसे कम मतदान वाले मतदान केन्द्रो को चिन्हाकित किया गया एवं प्रत्येक कम मतदान वाले मतदान केंद्र पर जनपद से एक अधिकारी कर्मचारी भेजकर कम मतदान होने के कारण जाने ,इसके पश्चात इन्ही मतदान केंद्रो पर अधिक से अधिक स्वीप गतिविधि की जा रही है जिस से शत प्रतिशत मतदान हो सके !

पिछले विधानसभा चुनाव में पिपरसामा एवं सिंघनिवास पंचायत में कम मतदान हुआ था जिसके चलते आज पिपरसामा में वृध्द मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गयी इसका लक्ष्य सिर्फ खेल खेल में वृध्द मतदाताओं को मतदान का महत्त्व बताना था ,रस्साकस्सी प्रतियोगिता में 8-8 वृध्द मतदाताओं की टीम बनाई गयी जिसमे हक्के धाकड़ 65 वर्ष एक टीम के कप्तान थे एवं दूसरी टीम के कप्तान चम्पालाल धाकड़ 75 वर्ष थे अंत में जीत हक्के धाकड़ की टीम हुई इस प्रतियोगिता में चंपा लाल धाकड़ 75 वर्ष बादामी धाकड़ 69वर्ष ,ललता शर्मा 67 वर्ष 

गोपाल शर्मा 60 वर्ष ,माखन धाकड़ 60 वर्ष 

मोहन धाकड़ 49 वर्ष ,पापू धाकड़ 50 वर्ष 

रघुवीर धाकड़ 35 वर्ष ,हक्के धाकड़ 65 वर्ष 

कल्ला धाकड़ 60 वर्ष केलाश धाकड़ 55 वर्ष 

गंगाराम धाकड़ 50 वर्ष ,हुकम धाकड़ 50 वर्ष 

सरदार धाकड़ 24 वर्ष सुनील धाकड़ 23 वर्ष 

विनोद धाकड़ 32 वर्ष ,राज कुमार परिहार 34 वर्ष ,गजाधर धाकड़ 39 ने भाग लिया , सभी वृध्द मतदाताओं का माला पहनाकर ,तिलक लगाकर सम्मान किया एवं मतदान की शपथ भी दिलवाई सभी को !

इसी तरह सिंघनिवास पंचायत में युवाओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी ,जिसमे गाँव के युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता के बाद सचिव सिंघनिवास और रोजगार सहायक ने सभी युवाओ को मतदान की शपथ दिलाई ,एवं सभी युवा मतदाता को बाहर पढाई के लिए अपने दोस्तों को मतदान हेतु बुलाने का आग्रह भी किया गया !

खेल प्रतियोगिता जनपद शिवपुरी में इस पूरे हफ्ते चलेंगी जिसमे ऐसे लोगो को शामिल किया जारहा है जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में किसी कारणवश वोट नहीं डाला था ,उसी समूह को जागरूक करने का काम खेलो के माध्यम से किया जा रहा है 

खेल प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन में एपीओ अमित श्रीवास्तव ,बीसी एसबीएम नितिन जैन ,सहायक मानचित्रकार बरुआ ,सब इंजीनियर अरुण अहिरवार,सचिव पिपरसमा दामोदर गुप्ता ,सचिव संघनिवास ,रोजगार सहायक सिंघनिवास बलवंत का विशेष योगदान रहा 

इनका कहना है

नए नए तरीके अपनाने का एकमात्र उद्देश्य है मतदाता मतदान का महत्त्व समझे ,इसके लिए खेल से अच्छा विकल्प दूसरा कोई नहीं है - 

उमराव सिंह मरावी स्वीप नोडल जिला शिवपुरी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles