Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

एक एक मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत शिवपुरी जिले में हो रहे अनोखे प्रयास

  एक एक  मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत शिवपुरी जिले में हो रहे अनोखे प्रयास गैस सिलिंडर,मिठाई के डिब्बों, दूध की केन ...

 एक एक  मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत शिवपुरी जिले में हो रहे अनोखे प्रयास





गैस सिलिंडर,मिठाई के डिब्बों, दूध की केन आदि पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स लगाकर हर घर तक पहुँच की प्रशासन की कोशिश

शिवपुरी /जैसा कि विदित है 17 नवंबर को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मतदान होना है इसके मद्देनजर शिवपुरी कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन एवं स्वीप जिला नोडल/ सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के निर्देशन में जनपद शिवपुरी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखे प्रयास किये जा रहे है 

शिवपुरी जनपद अंतर्गत आने वाली सभी गैस एजेंसी से सम्पर्क करके समस्त गैस सिलिंडर में मतदाता जागरूकता संबधी पम्पलेट्स लगाकर प्रशासन प्रत्येक घर तक स्वीप गतिविधियों को पहुँचाने की कोशिश कर रहा है ,जिस से एक एक मतदाता वोट डालने के लिए प्रेरित हो

आगामी महीने में त्योहारो की भरमार है त्यौहार में मिठाई घरो तक ना आये ये संभव ही नहीं है ऐसे में प्रशासन मिठाई के डिब्बों पर पम्पलेट्स लगाकर प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने का एवं मतदान की तिथि ना भूलने की अपील *सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो* नारे के माध्यम से कर रहा है 

इनका कहना है-

 2018 के चुनाव में जनपद शिवपुरी के 75% से कम मतदान होने वाले मतदान केन्द्रो को चिन्हांकित करके उनके कारण जानकर उनका निदान करके वोटिंग प्रतिशत इस बार बढ़ाने की कोशिश की जा रहीहै 

-उमराव मरावी सीईओ जिला पंचायत /नोडल स्वीप गतिविधि जिला शिवपुरी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles