Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

तीन माह के रेंजर और डीएफओ के विवाद की क्या है हकीकत..?

  तीन माह के रेंजर और डीएफओ के विवाद की क्या है हकीकत..? रेंजर ने सीसीएफ से की डीएफओ की शिकायत, लिखा मन में आता है आत्महत्या कर लूं शिवपुरी।...

 तीन माह के रेंजर और डीएफओ के विवाद की क्या है हकीकत..?

रेंजर ने सीसीएफ से की डीएफओ की शिकायत, लिखा मन में आता है आत्महत्या कर लूं


शिवपुरी। वन विभाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें कोलारस की तत्कालीन महिला वन परिक्षेत्र अधिकारी कृतिका शुक्ला


ने डीएफओ सुधांशू यादव पर शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा के आरोप की लिखित शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीएफ डॉ. अनुपम सहाय को दिनांक 26.10.2023 को की है। शिकायत में उल्लेख किया है कि डीएफओ शिवपुरी द्वारा मुझे महिला होने के कारण पिछले दो-तीन माह से प्रताडि़त किया जा रहा है और

अपनी नाजायज मांगों को मनमाने के लिए मानसिक रूप से प्रताडि़त कर दबाव बनाया जा रहा है। जिससे शासकीय कर्तव्य के साथ-साथ मेरा पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। यदि मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी डीएफओ सुंधाशू यादव की होगी। पत्र में आगे लिखा है कि मैं इतनी प्रताडि़त हो चुकी हूं कि कभी-कभी आत्महत्या करने का विचार भी मन में आता है जिसके लिए डीएफओ सुंधाशू यादव जिम्मेदार होंगे। 

बॉक्स

रेंजर के शिकायती आवेदन के बाद क्या लिखा सीसीएफ ने 

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अनुपम सहाय ने दिनांक 31.10.23 को एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने रेंजर के शिकायती आवेदन पर सुनवाई करते हुए रेंजर को प्रति भेजी जिसमें लिखा कि आपकी शिकायत संबंधी अभिलेख 7 दिवस के भीतर इस कार्यालय में आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें। अन्यथा की स्थिति में आपके द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के लिए अवैधानिक तथ्य को लेख करने के कारण आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1966 के नियम 1 से 4 के तह अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जावेगी। 

बॉक्स

आपने कहा

आप जो मामला बता रहे हैं वह मेरे संज्ञान में है अभी मैं अवकाश पर हूं लौटकर उक्त पूरे मामले पर आपको जानकारी देता हूं।

डॉ. अनुपम सहाय

वन संरक्षक, शिवपुरी वृत्त

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles