Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शत् प्रतिशत मतदान कर प्रदेश का पहला ग्राम बना धूपखडा़

उमरिया/ मध्य प्रदेश  रिपोर्टर -अमित दत्ता शत् प्रतिशत मतदान कर प्रदेश का पहला ग्राम बना धूपखडा़ शत प्रतिशत वोटिंग के लिए धूपखडा़ ग्रामवासियो...

उमरिया/ मध्य प्रदेश 

रिपोर्टर -अमित दत्ता

शत् प्रतिशत मतदान कर प्रदेश का पहला ग्राम बना धूपखडा़


शत प्रतिशत वोटिंग के लिए धूपखडा़ ग्रामवासियों  का जिला प्रशासन द्वारा आभार कार्यक्रम



उमरिया जिला प्रशासन ने धूपखड़ा में आयोजित किया आभार महोत्सव विधानसभा के चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को शाल श्रीफल देकर सम्मनित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही इस दौरान युवा,वृद्ध एवं महिला मतदाताओं को भी एवं सभी मतादाताओ को प्रस्सस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा के पाली जनपद पंचायत अन्तर्गत धूपखड़ा ग्राम के पोलिंग बूथ में बीते 17 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो कि प्रदेश में उमरिया जिले का पहला गांव  धूपखडा़ बना। जहां  शत् प्रतिशत मतदान हुआ।जिसके बाद जिला प्रशासन एवं स्वीप टीम के द्वारा शुक्रवार को धूपखड़ा गांव में  महोत्सव का आयोजन कर मतदाताओं का आभार प्रदर्शन किया गया इस दौरान युवा,वृद्ध एवं महिला मतदाताओं को सम्मानित किया गया ।हम आपको बता दे कि  जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेष कुमार वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के द्वारा धूपखडा़ गांव को शत् प्रतिशत मतदान कराने गांव मे चुनाव से पूर्व ही कई आयोजन किये गए बाहर काम कर रहे मतदाताओ से फोन पर सम्पर्क कर आंध्रप्रदेश,मुम्बई गुजरात से मतादातो को बुलाकर मतदान कराया गया।

*कार्यक्रम में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध के द्वारा ग्रामीण जनो के साथ लोक नृत्य किया गया वही जिला पंचायत सी ई ओ एवं स्वीप प्रभारी इला तिवारी ने मतदाताओं के बीच जाकर गरबा नृत्य कर खुशियां मनाई*

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  समस्त मतदाता शामिल हुए इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेष कुमार वैद्य,सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी  इला तिवारी सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही बता दें धूपखड़ा गांव ग्राम पंचायत भौतरा का सम्मिलित ग्राम है *जहां 708 मतदाता थे और सभी 708 मतदाताओं ने विधानसभा निर्वाचन में हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी निभाई और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया। वही देश भक्ति गीत में नृत्य कर विनय सिंह सचिव ग्राम पंचायत कुरकुचा ने  मनमोह लिया*

शत प्रतिशत मतदान में सहभागी बीएलओ जितेंद्र मिश्रा,ग्राम सचिव सीन सिंघ,मास्टर ट्रेनर संजय पांडे जनपरिषद अभियान के जिला समन्यवक रवीन्द्र शुक्ला गांव के सरपंच का भी शाल श्री फल देकर सम्म्मनित किया गया।



No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles