Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सिर्फ 15 वकील मतदाताओं ने की टेंडर वोटिंग

  सिर्फ 15 वकील मतदाताओं ने की टेंडर वोटिंग - अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए होगा मतदान - अब 908 वकील मतदाता 21...

 सिर्फ 15 वकील मतदाताओं ने की टेंडर वोटिंग


- अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए होगा मतदान

- अब 908 वकील मतदाता 21 दिसंबर को करेंगे मतदान

- 22 दिसंबर को होगी मतगणना और विजई पदाधिकारियों की घोषणा 

- सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र चुनाव का हाल

फोटो: शशि कुमार मिश्र एडवोकेट, मुख्य चुनाव अधिकारी।

रिपोर्ट किरन साहनी

सोनभद्र। वर्ष 2023-2024 के लिए होने वाले सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के चुनाव के लिए सोमवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 15 वकील मतदाताओं ने टेंडर वोटिंग की। जिसकी वजह से कुल 923 में से अब 908 वकील मतदाता 21 दिसंबर को मतदान करेंगे। 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2023-2024 के चुनाव के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के सदस्य/ वकील मतदाताओं की कुल संख्या 923 है। सोमवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच टेंडर वोटिंग कराई गई, जिसमें सिर्फ 15 वकील मतदाताओं ने टेंडर वोटिंग की है। जिसमें रमाकांत श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र दुबे, इंद्रजीत, गौरव कुमार श्रीवास्तव, राकेश भारती, ललित नारायण, जंग बहादुर, भानु प्रताप, गौरव अग्रवाल, अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार जायसवाल, अनीस कुमार जायसवाल, नित्यानंद द्विवेदी, राम लगन उरांव व संजय कुमार शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो वकील मतदाता 21 दिसंबर को आवश्यक कार्य से बाहर चले जाएंगे उन्हीं मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए टेंडर वोटिंग कराई गई है। अब 21 दिसंबर को 923 में से 908 वकील मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles