Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

चोपन पुलिस की बड़ी सफलता, धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

  चोपन पुलिस की बड़ी सफलता, धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार रिपोर्ट कामेश्वर विश्वकर्मा चोपन-सोनभद्र/चोपन पुलिस ने एक ...

 चोपन पुलिस की बड़ी सफलता, धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

रिपोर्ट कामेश्वर विश्वकर्मा


चोपन-सोनभद्र/चोपन पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो जनपद में आदिवासी क्षेत्र में भोली-भाली जनता को विभिन्न प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया करते थे। पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ये गरीब आदिवासियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें जरुरत पर आर्थिक मदद के अलावा आवश्यक सामाग्री बांटकर उन्हें ईसाई धर्म में जोड़ने व भ्रमित करने काम करते थे तथा बड़ी संख्या में ईसाई धर्म में धर्मातंरित किये जाने हेतु उत्प्रेरित करने का प्रयास किया जाता था । 30 नवम्बर को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम पटवध थाना चोपन से शाम 7.30 बजे धर्म परिवर्तन मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने बताया कि थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 269/23 धारा- 3/5 (1) उ०प्र० विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में वांछित 9 नफर अभियुक्तगण 01. जय प्रभू पुत्र नटराज निवासी एस०एम० नगर नं0 51 नन्दनम-35 थाना टेनावेट जिला चेन्नई (तमिलनाडू) हाल पता ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 2. अजय कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 3. चेक्का इमैनुएल पुत्र प्रसन्न कुमार निवासी यनमल कुदुरु थाना आटोनगर जिला कृष्णा विजयवाणा (आन्ध्र प्रदेश) हाल पता सिन्दुरिया विजयवाणा (आन्ध्र प्रदेश) हाल पता सिन्दुरिया (तुलसी एकेडमी के बगल में) थाना चोपन सोनभद्र, 4. राजेन्द्र कोल पुत्र स्व0 मंगल निवासी तियरा कलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, 5. छोटू उर्फ रंजन पुत्र स्व० रामपति निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 6. परमानन्द पुत्र गुलाब निवासी पड़टीकलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, 7. सोहन उर्फ रंजीत पुत्र स्व० हृदय नारायण निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 8. प्रेमनाथ प्रजापति पुत्र स्व० गौरीशंकर निवासी धर्मदास पुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र 9. रामप्रताप पुत्र श्रीनाथ निवासी बबुरी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles