Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

एबीवीपी ने समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया बाबा अंबेडकर निर्वाण दिवस

  एबीवीपी ने समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया बाबा अंबेडकर निर्वाण दिवस  कामेश्वर विश्वकर्मा  पटवध सोनभद्र | बिरला इंटर कॉलेज पटवध में डॉ...

 एबीवीपी ने समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया बाबा अंबेडकर निर्वाण दिवस

 कामेश्वर विश्वकर्मा 






पटवध सोनभद्र | बिरला इंटर कॉलेज पटवध में डॉ. भीमराव मनाया गया। इसमें जिला सहसंयोजक मनमोहन निषाद ने अंबेड़कर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश की एकता अखंड़ता के किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी। बिड़ला इंण्टर कॉलेज में एबीवीपी ने समाजिक समरसता दिवस मनाया। इसमें तहसील प्रमुख ज्योति प्रकाश पांडे ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को अखंडता और एकता की माला में पिरोया है और मुद्रा परिवर्तन के असली जनक बाब साहेब है। बिड़ला इंण्टर काॅलेज पटवध में डाॅ. भीमराव अंबेेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नगर सह मंत्री जय विश्वकर्मा ने अंबेड़कर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। जय विश्वकर्मा ने डाॅ. अंबेडकर के जीवन की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर जिला सह संयोजक मनमोहन निषाद, तहसील प्रमुख ज्योति प्रकाश पांडे, जिला SFS संयोजक अभय प्रताप सिंह, नगर सह मंत्री जय विश्वकर्मा, करण उपाध्याय, रमेश साहनी,सहित कई पदाधिकारी छात्र-छात्राएं आदि लोग मौजूद थे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles