Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मिर्चाधुरी निवासी किराना व कपडा दूकान संचालक साइबर ठग का हुआ शिकार

  मिर्चाधुरी निवासी किराना व कपडा दूकान संचालक साइबर ठग का हुआ शिकार उमेश सिंह सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के मिर्चाधुरी निवासी अभिषेक केशरी...

 मिर्चाधुरी निवासी किराना व कपडा दूकान संचालक साइबर ठग का हुआ शिकार

उमेश सिंह


सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के मिर्चाधुरी निवासी अभिषेक केशरी जो किराना दूकान सहित कपडे की दूकान का संचालन करते है ,शोसल ऐप खाते पेनियर बाई से साइबर ठगो ने बीते 20 दिसंबर 2023 बुधवार को तकरीबन 8 लाख 53 रुपये अलग - अलग खातो मे निकाले गये। इसकी जानकारी सोनभद्र साइबर सेल राबर्ट्सगंज ने दी। उनके सुझाव पर अभिषेक ने अनपरा थाने मे लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की है। अभिषेक केशरी पुत्र किस्मत राम केशरी निवासी मिर्चाधुरी थाना अनपरा जिला सोनभद्र का मूल निवासी है जो रेलवे स्टेशन मिर्चाधुरी किराना व कपडे की दूकान चलाते हैं पेनियर बाई ऐप का इस्तेमाल करता हैं, जिसके माध्यम से 20/12/2023 बुधवार को साइबर ठगी का शिकार हो गया। मेरे खाते से 8 लाख 53 रुपये निकाल लिये गये जानकारी पर मै राबर्ट्सगंज साइबर सेल टीम को सुचना दिया उन्होंने स्टेटमेंट निकालकर बताया खाता संख्या, 50100510049030, आईएफएससी ,कोड HDFC, 0001372, खाता संख्या, 501006698500443, CNRB , 0002869, खाता संख्या, 8348113951, आईएफएससी कोड, KKBK0005619 मे पैसे गये है।  स्थानीय थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दिया। आज  शुक्रवार को तत्काल थाना अनपरा पहुचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं मेरे शिकायत पत्र पर जल्द विचार कर मुझे मेरे रकम वापस दिलाने की कृपा कर साइबर ठगो पर उचित कार्वाई करे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles